अबू धाबी टी-10 लीग के चौथे दिन दो मैच खेले जायेंगे। पहले मैच में डेक्कन ग्लेडिएटर्स का सामना दिल्ली बुल्स से होगा, जबकि दूसरे मुकाबले में चेन्नई ब्रेव्स का सामना टीम अबू धाबी से होगा। अंकतालिका में टीम अबू धाबी और दिल्ली बुल्स 3-3 जीत के साथ क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर काबिज है।
पिछले मुकाबले में ग्लेडिएटर्स को मिली हार
डेक्कन ग्लेडिएटर्स अपना पिछला मुकाबला टीम अबू धाबी से हार गई। पिछले मैच में उसकी बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम 10 ओवर में 97 रन ही बना सकी। हालांकि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया और मैच को आखिरी गेंद तक ले गये, लेकिन अंतिम गेंद पर उसे हार का मुंह देखना पड़ा। डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम में आंद्रे रसेल और टॉम मूरस जैसे विस्फोटक बल्लेबाज हैं। वे दिल्ली बुल्स के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।
वहीं दिल्ली बुल्स ने चेन्नई ब्रेव्स द्वारा निर्धारित 124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 5 विकेट से मुकाबला जीत लिया। इस जीत में ड्वेन ब्रावो ने 17 गेंदों में 43 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। दिल्ली बुल्स के पास एक मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप है। हालांकि रिले रोसौव और मोहम्मद हफीज जैसे खिलाड़ी अभी अपने रंग में नजर नहीं आये हैं। दिल्ली बुल्स की टीम तीन जीत के साथ अंकतालिका में दूसरे स्थान पर है।
चेन्नई ब्रेव्स जीत का खाता खोलना चाहेगा
आज के दूसरे मैच में चेन्नई ब्रेव्स अपना जीत का खाता खोलना चाहेगा। लेकिन उसका सामना टीम अबू धाबी से होगा, जिसने टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम अबू धाबी की बल्लेबाजी लाइनअप में गहराई है और यह चेन्नई के गेंदबाजों के लिए आसान नहीं होगा।
चेन्नई ब्रेव्स के गेंदबाज कर्टिस कैंपर, मुनाफ पटेल और रोमन वॉकर के लिए अबू धाबी के बल्लेबाजों को कम स्कोर पर रोकना एक चुनौती होगा। वहीं बल्लेबाजी के लिहाज से भानुका राजपक्षे, एंजेलो परेरा, डसुन शनाका और रवि बोपारा पर बड़ा स्कोर खड़ा करने की जिम्मेदारी होगी।