in

अबू धाबी टी-10 : दिन-6, वॉरियर्स और चेन्नई ब्रेव्स के लिए अस्तिव की लड़ाई, दिल्ली बुल्स के सामने होगी कड़ी चुनौती

टीम अबू धाबी अब तक टूर्नामेंट में अजेय रही है।

Team Abu Dhabi (Image Credit: Twitter)
Team Abu Dhabi (Image Credit: Twitter)

अबू धाबी टी-10 लीग अभी तक रोमांचक रहा है। बीते पांच दिनों में प्रशंसकों को रोमांचित करने वाले मुकाबले देखने को मिले हैं और आगे भी ऐसे ही मैच की उन्हें उम्मीद होगी। आज टूर्नामेंट में दो मुकाबले खेले जायेंगे। पहले मैच में दिल्ली बुल्स का सामना टीम अबू धाबी से होगा।

दिल्ली बुल्स ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। डेक्कन ग्लेडिएटर्स से मिली हार से पहले उन्होंने लगातार तीन मैच जीते। दूसरी ओर टीम अबू धाबी अब तक अजेय रही है। उसने अपने सभी चार मैचों में जीत हासिल की है।

बुल्स की बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत है, लेकिन रिले रोसौव और मोहम्मद हफीज ने अभी तक निराश किया है। रहमानु्ल्लाह गुरबाज ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है। शेरफेन रदरफोर्ड और ड्वेन ब्रावो ऐसे एकमात्र बल्लेबाज हैं, जिन्होंने लगातार टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। टीम को हफीज और रोसौव से महत्वपूर्ण पारियों की उम्मीद होगी।

टीम अबू धाबी की बात करें तो उनकी सफलता का श्रेय उनकी बल्लेबाजी को जाता है। शीर्ष क्रम के हर बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में छाप छोड़ी है। टूर्नामेंट में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 6 बल्लेबाजों में तीन बल्लेबाज टीम अबू धाबी से है, जिसमें पॉल स्टर्लिंग, फिल्ट साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन शामिल हैं।

पहली जीत के लिए भिड़ेंगे वॉरियर्स और चेन्नई ब्रेव्स

दूसरे मैच में चेन्नई ब्रेव्स का सामना नॉर्दर्न वॉरियर्स से होगा। वॉरियर्स ने अब तक बहुत खराब प्रदर्शन किया है और एक भी मैच जीतने में नाकाम रही है। टीम के बल्लेबाजों ने निराश किया है। रोवमैन पॉवेल ने जरूर शानदार बल्लेबाजी की है, लेकिन टीम को अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला है।

वहीं चेन्नई ब्रेव्स ने कई मौकों पर अच्छी बल्लेबाजी की है, लेकिन उसके लिए समस्या उनके बल्लेबाजों के स्ट्राइक रेट रही है। भानुका राजपक्षे, एंजेलो परेरा, डसुन शनाका ने रन बनाए हैं, लेकिन उनकी स्ट्राइक रेट 150 के आसपास है, जो खेल के इस प्रारूप के हिसाब से नहीं है। जिसका नतीज हुआ है कि टीम जीतने लायक स्कोर बनाने सफल नहीं हुई है।

Bhuvneshwar Kumar and Nupur Nagar. (Photo Source: Instagram)

भारतीय क्रिकेटर भुवनेश्वर कुमार बने पिता, पत्नी नूपुर ने बेटी को दिया जन्म

Shreyas Iyer (Image Credit: Twitter)

कानपुर मैच से टेस्ट में डेब्यू करेंगे श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे ने किया कन्फर्म