/sky247-hindi/media/post_banners/q3yyIIhshSKvq2ZyY9IL.jpg)
Bangla Tigers ( Image Credit: Twitter)
अबू धाबी टी-10 लीग के सातवें दिन पहले मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स का सामना डेक्कन ग्लेडिएटर्स से होगा। वहीं दूसरे मैच में दिल्ली बुल्स नॉर्दर्न वॉरियर्स से भिड़ेगी। टूर्नामेंट में डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम बेहतरीन फॉर्म में है और अपने चार मुकाबले में से उसने तीन मैच जीते हैं। टीम जीत के लिए काफी प्रेरित नजर आई है और खिताब के लिए दावेदार की लिस्ट में है।
ग्लेडिएटर्स के लिए आंद्रे रसेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, टॉम बैंटन, टॉम मूरेस सभी ने अब तक टूर्नामेंट में शानदार क्रिकेट खेला है। वहीं बांग्ला टाइगर्स ने लगातार दो मैच जीते हैं। उन्होंने पिछले मैच में चेन्नई ब्रेव्स को हरा दिया। टीम ने 91 रनों के लक्ष्य का पीछा सिर्फ 4.2 ओवरों में हासिल कर लिया।
जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी बांग्ला टाइगर्स
बांग्ला टाइगर्स के लिए जॉनसन चार्ल्स और हरजतुल्लाह जजई ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए मैच एकतरफा कर दिया। बांग्ला टाइगर्स अपनी जीत के लय को बरकरार रखना चाहेगी और टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उत्सुक होगी।
दिल्ली बुल्स अपने पिछले मैच में टीम अबू धाबी से हार गई थी। हालांकि वे अब तक टूर्नामेंट में असाधारण रहे हैं। टीम के पास रहमानुल्लाह गुरबाज, रिले रोसौव और इयोन मोर्गन के रूप में सर्वश्रेष्ठ बैटिंग लाइनअप में से एक है। दिन होने पर ये बल्लेबाज किसी भी विपक्षी टीम के गेंदबाज की लय बिगाड़ सकते हैं।
नार्दर्न वॉरियर्स ने तोड़ा हार का सिलसिला
दूसरी ओर नॉर्दर्न वॉरियर्स ने आखिरकार टूर्नामेंट में अपनी हार का सिलसिला तोड़ा और चेन्नई ब्रेव्स को हराने में कामयाब रहा। मैच में केनार लुईस, मोईन अली और रोवमन पॉवेल की शानदार बल्लेबाजी के दम पर टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया और लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ब्रेव्स 19 रन से मैच हार गई। अगर वारियर्स को टूर्नामेंट में बने रहना है उसे सभी मुकाबले जीतने होंगे। आगे कोई भी मैच हारना उसके अभियान पर संकट खड़ा कर देगा।