अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन के 10वें दिन 3 मुकाबले देखने को मिले। जिसमें पहला मुकाबला टीम अबू धाबी और द चेन्नई ब्रेव्स के बीच में देखने को मिला। इसमें टीम अबू धाबी ने 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए एकबार फिर से जीत की पटरी पर लौटने में कामयाब रही। वहीं दूसरे मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने नॉर्दन वारियर्स को 19 रनों से मात दी। जबकि तीसरे मुकाबले में दिल्ली बुल्स की टीम ने बांग्ला टाइगर्स के खिलाफ 12 रनों से करीबी जीत हासिल की।
कप्तान लिविंगस्टन की गेंदबाजी तो फिल सॉल्ट की बल्लेबाजी से मिली जीत
10वें दिन के पहले मुकाबले में टीम अबू धाबी का सामना द चेन्नई ब्रेव्स की टीम से था। जिसमें द चेन्नई ब्रेव्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए। इसमें चेन्नई की तरफ से मोहम्मद शहजाद ने सबसे ज्यादा 53 रनों की पारी खेली जबकि अन्य कोई दूसरा बल्लेबाज प्रभावित करने में नाकाम साबित रहा। वहीं टीम अबू धाबी की तरफ से गेंदबाजी की बात की जाए तो कप्तान लिविंगस्टन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए इसके अलावा ओवरटन, नवीन उल हक और ब्रिग्स को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
108 रनों का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी को बेहतर शुरुआत नहीं मिल सकी जिसमें टीम ने 31 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा दिए थे। हालांकि इसके बाद फिल सॉल्ट और क्रिस गेल ने पारी को संभालते हुए 102 के स्कोर तक पहुंचा दिया। फिल सॉल्ट जहां 63 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे तो वहीं गेल ने 30 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को 7 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे।
टॉम मूरेस की बल्लेबाजी और वहाब रियाज की गेंदबाजी ने दिलाई जीत
दिन के दूसरे मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम का सामना नॉर्दन वॉरियर्स से था। जिसमें डेक्कन की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला। टॉम मूरेस के 39 और ओडेन स्मिथ के 33 रनों की बदौलत डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाने में कामयाब रही। वहीं नॉर्दन वॉरियर्स की तरफ से गेंदबाजी में ओसेन थॉमस ने 20 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दन वारियर्स की टीम का पहला विकेट 31 के स्कोर पर गिरा। जिसके बाद बल्लेबाजों ने रन तो बनाए लेकिन धीमी गति की वजह से टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी। नॉर्दन वारियर्स की टीम 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 115 रन ही बना सकी। जिससे उसे 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा। डेक्कन की तरफ से कप्तान वहाब रियाज ने 2 ओवरों में सिर्फ 13 रन देकर 1 विकेट हासिल किया और टीम की जीत में अहम योगदान देने का काम किया।
डॉमिनिक ड्रेक्स की शानदार गेंदबाजी से मिली दिल्ली बुल्स को रोमांचक जीत
बांग्ला टाइगर्स और दिल्ली बुल्स टीम के बीच में 10वें दिन का आखिरी मुकाबला खेला गया। जिसमें दिल्ली बुल्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और वह 10 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 100 रन बनाने में कामयाब रहे। दिल्ली बुल्स की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा इयोन मोर्गन ने 35 रनों का योगदान दिया। वहीं बांग्ला टाइगर्स की तरफ से गेंदबाजी में आमिर, फॉकनर और फ्लेचर ने 2-2 विकेट हासिल किए।
101 रनों का लक्ष्य इस फॉर्मेट में कठिन नहीं माना जाता है। लेकिन बांग्ला टाइगर्स की टीम 25 के स्कोर तक अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी। जिसके बाद उसके लिए मैच में वापस आना बेहद कठिन काम हो गया था। सिर्फ कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ही 26 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके, लेकिन वह टीम को 12 रनों की करीबी हार से नहीं बचा सके। दिल्ली बुल्स की तरफ से गेंदबाजी में डॉमिनिक ड्रेक्स ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए जबकि ड्वेन ब्रावो और आदिल रशीद ने 2-2 विकेट अपने नाम किए।