Advertisment

अबू धाबी टी-10 लीग के 13वें दिन खेले गए 2 मुकाबलों में इन टीमों को मिली शानदार जीत

अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन के 13वें दिन खेले गए 2 मुकाबलों में से एक में बांग्ला टाइगर्स ने नॉर्दन वॉरियर्स को दी 30 रनों से मात।

author-image
Justin Joseph
New Update
अबू धाबी टी-10 लीग के 13वें दिन खेले गए 2 मुकाबलों में इन टीमों को मिली शानदार जीत

T10 League 2021-22

अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन में 13वें दिन 2 मुकाबले देखने को मिले, जिसमें पहला मुकाबला बांग्ला टाइगर्स और नॉर्दन वॉरियर्स के बीच खेला गया। इस मैच में बांग्ला टाइगर्स के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जिसकी बदौलत उनकी टीम ने 30 रनों से जीत हासिल की। वहीं, दूसरा मुकाबला टीम अबू धाबी और दिल्ली बुल्स की टीम के बीच में था। इस मैच को दिल्ली बुल्स ने 49 रनों से अपने नाम किया।

Advertisment

लिविंगस्टन की कप्तानी पारी और कोट्रेल की शानदार गेंदबाजी से मिली जीत

13वें दिन के पहले मुकाबले में नॉर्दन वॉरियर्स और बांग्ला टाइगर्स की टीम आमने-सामने थी। इस मैच में नॉर्दन वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिससे बाद बांग्ला टाइगर्स ने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर 119 रन बना दिए। इसमें टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 20 गेंदों में 38 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं ओपनर हजरतुल्लाह जजई ने 31 गेंदों में शानदार 55 रन बनाए। वॉरियर्स की तरफ से इस मैच में इमरान ताहिर ने एक विकेट झटका।

120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दन वॉरियर्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, और दोनों सलामी बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। इससे वॉरियर्स की टीम उबर नहीं पाई और लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे। हालांकि, बीच में उमैर अली ने कुछ अच्छे शॉट्स लगाए लेकिन उनकी यह कोशिश नाकाफी रही। अंत में बांग्ला टाइगर्स के गेंदबाजों ने वॉरियर्स को केवल 89 रनों पर ही रोक दिया, जिससे टाइगर्स ने यह मुकाबला 30 रनों से अपने नाम किया।

Advertisment

बल्लेबाजों और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से बुल्स हुई विजयी

दिल्ली बुल्स और टीम अबू धाबी के बीच 13वें दिन का दूसरा मुकाबला खेला गया, जिसमें टीम अबू धाबी की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद दिल्ली बुल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवरों में 3 विकेट खोकर 135 रन बना डाले। बुल्स की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज ने 69 जबकि शेरफेन रदरफोर्ड ने 52 रनों की पारियां खेली।

136 रनों का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी की टीम आदिल रशीद और डोमिनिक ड्रेक्स के आगे पूरी तरह से बिखर गई। जहां एक तरफ रशीद ने अपनी फिरकी में 3 बल्लेबाजों को फंसाया, वहीं ड्रेक्स ने भी अपनी खब्बू तेज गेंदबाजी से 3 विकेट अपने नाम किए। टीम अबू धाबी की पारी अंत में 86 रन ही बना सकी और दिल्ली बुल्स को आखिरी लीग मैच में 49 रनों से जीत मिली।

Cricket News Abu Dhabi T10 League