Advertisment

अबू धाबी टी-10 लीग के चौथे दिन खेले गए 2 मुकाबलों में इन टीमों ने दर्ज की शानदार जीत

अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन के चौथे दिन 2 मुकाबले खेले गए। जिसमें पहले मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने 9 विकेट से मैच को किया अपने नाम।

author-image
Justin Joseph
New Update
अबू धाबी टी-10 लीग के चौथे दिन खेले गए 2 मुकाबलों में इन टीमों ने दर्ज की शानदार जीत

ABU Dhabi T-10

अबू धाबी टी-10 लीग का इस समय 5वां सीजन जारी है, जिसके चौथे दिन के खेल में 2 मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला डेक्कन ग्लैडिएटर्स और दिल्ली बुल्स टीम के बीच में था। जिसमें डेक्कन ग्लैडिटर्स ने मैच में 9 विकेट से बड़ी जीत हासिल करते हुए इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला द चेन्नई ब्रेव्स और टीम अबू धाबी के बीच में खेला गया। इस मैच में टीम अबू धाबी का विजय अभियान जारी देखने को मिला और उन्होंने इस सीजन में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की।

Advertisment

टॉम बेंटन और टॉम कोल्हार कैडमोरे की जोड़ी ने दिलाई एकतरफा जीत

चौथे दिन के पहले मुकाबले में डेक्कन ग्लैडिटर्स टीम का सामना दिल्ली बुल्स के साथ था। जिसमें डेक्कन ग्लैडिटर्स टीम के कप्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद दिल्ली बुल्स की टीम से पारी की शुरुआत करने के लिए उतरे गुरबाज और रोसू ने पहले विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव को रख दिया था।

लेकिन इसके मध्यक्रम के बल्लेबाज इस अच्छी शुरुआत का लाभ नहीं उठा सके और इस कारण दिल्ली बुल्स की टीम इस मैच में 10 ओवर खत्म होने के बाद ऑल आउट होने के साथ सिर्फ 112 रन बनाने में कामयाब रही। दिल्ली बुल्स की तरफ से रोसू ने सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी खेली। वहीं डेक्कन ग्लैडिटर्स की तरफ से गेंदबाजी में रसल ने 3 जबकि टिमाल मिल्स और हसरंगा ने 2-2 विकेट हासिल किए।

Advertisment

113 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज टॉम बेंटन और टॉम कोल्हर कैडमोरे की जोड़ी ने इस मैच को पूरी तरह से एकतरफा करने का काम किया। दोनों के बीच पहले विकेट 100 रनों की शतकीय साझेदारी की वजह से डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने इस मैच को 7.2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान पर खत्म करते हुए शानदार जीत दर्ज की।

टीम अबू धाबी ने दर्ज की इस सीजन में लगातार चौथी जीत

अभी तक अबू धाबी टी-10 लीग के इस सीजन में टीम अबू धाबी का साफतौर पर दबदबा देखने को मिल रहा है। जिसमें चौथे दिन के खेल का दूसरा मुकाबला द चेन्नई ब्रेव्स और टीम अबू धाबी के बीच में खेला गया। जिसमें चेन्नई ब्रेव्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता मिला। टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 28 रनों की साझेदारी की जिसके बाद राजपक्षा और परेरा ने टीम का स्कोर तेजी के साथ 97 रनों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। जिसके चलते द चेन्नई ब्रेव्स की टीम 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाने में सफल रही है। चेन्नई की तरफ से इस मैच में भानुका राजपक्षा ने 29 गेंदों में 54 रनों की पारी खेली। वहीं टीम अबू धाबी की तरफ से कोट्रेल और अहमद डेनियाल ने 1-1 विकेट हासिल किया।

132 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी के लिए भले ही यह लक्ष्य काफी मुश्किल भरा दिख रहा हो। लेकिन उनके ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 88 रनों की तेजतर्रार साझेदारी करते हुए टीम की जीत को लगभग पक्का कर दिया। जिसके बाद पॉल स्टर्लिंग जहां 18 गेंदों में 44 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे तो वहीं फिल सॉल्ट अंत तक नाबाद रहते हुए 63 रनों की नाबाद पारी खेलने के साथ टीम को 8 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे।