Advertisment

अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन के पांचवे दिन डेक्कन ग्लैडिएटर्स और बांग्ला टाइगर्स की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन के पांचवे दिन 2 मुकाबले खेले गए जिसमें डेक्कन ग्लैडिटर्स ने नॉर्दन वारियर्स के खिलाफ दर्ज की शानदार जीत।

author-image
Justin Joseph
New Update
अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन के पांचवे दिन डेक्कन ग्लैडिएटर्स और बांग्ला टाइगर्स की टीम ने दर्ज की शानदार जीत

Abu Dhabi T-10

अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन में पांचवे दिन हुए 2 मुकाबलों में काफी रोमांच देखने को मिला। जिसमें दिन के पहले मुकाबले में नॉर्दन वारियर्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीमों की भिड़ंत हुई। इस मैच में ग्लैडिटर्स ने वारियर्स को 6 विकेट से मात देते हुए इस सीजन में अपनी तीसरे जीत दर्ज करते हुए अंकतालिका में स्थिति को मजबूत किया।

Advertisment

जबकि नॉर्दन वारियर्स के लिए यह सीजन के चौथे मैच में लगातार चौथी हार थी और उनका प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई होना भी काफी मुश्किल लग रहा है। वहीं दिन का दूसरा मुकाबला बांग्ला टाइगर्स और चेन्नई ब्रेव्स के बीच में देखने को मिला जिसमें बांग्ला टाइगर्स ने शानदार जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की।

हसरंगा की शानदार गेंदबाजी तो वीजे की मैच विनिंग पारी

डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने नॉर्दन वारियर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद ग्लैडिटर्स टीम के गेंदबाजों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए वारियर्स टीम को तेज शुरुआत नहीं करने दी। 34 के स्कोर तक नॉर्दन वारियर्स की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

Advertisment

जिसके बाद समित पटेल के 21 और अभिमन्यु मिथुन के 11 रनों की बदौलत टीम 10 ओवरों में 70 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से इस मैच में वानिन्दु हसरंगा ने 2 जबकि रियाज, ओडेन स्मिथ और टिमाल मिल्स ने 1-1 विकेट हासिल किया।

71 रनों का लक्ष्य टी-10 क्रिकेट में काफी आसान माना जाता है, लेकिन डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम की जिस तरह से शुरुआत हुई तो सभी को लगा कि एक बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। डेक्कन की टीम 31 के स्कोर तक अपने 4 अहम विकेट गंवा चुकी थी। लेकिन इसके बाद टॉम मूरेस और डेविड वीजे की साझेदारी ने टीम को 7.1 ओवर में ही 6 विकेट से जीत दिला दी। मूरेस ने जहां 17 गेंदों में 21 रन बनाए तो वहीं डेविड वीजे ने 9 गेंदों में 27 रनों की पारी खेली।

चार्ल्स और जजई की ओपनिंग जोड़ी ने दिलाई बांग्ला टाइगर्स को एकतरफा जीत

5वें दिन के दूसरे मुकाबले में बांग्ला टाइगर्स टीम का सामना द चेन्नई ब्रेव्स से था। जिसमें बांग्ला टाइगर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। चेन्नई ब्रेव्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज टीम को बेहतर शुरुआत देने में नाकाम साबित हुए जिसके चलते 30 के स्कोर तक टीम 3 विकेट गंवा चुकी थी। जिसके बाद एंजेलो परेरा के 26 और शिनवारी के 20 रनों की बदौलत चेन्नई ब्रेव्स की टीम 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 90 रन बनाने में सफल रही। बांग्ला टाइगर्स की तरफ से इस मैच में हॉवेल ने 2 जबकि वुड, उडाना और फॉकनर ने 1-1 विकेट हासिल किया।

91 रनों का पीछा करने उतरी बांग्ला टाइगर्स की ओपनिंग जोड़ी ने टीम को विस्फोटक शुरुआत देने का काम किया। जिसमें जॉनसन चार्ल्स और हरजतुल्लाह जजई ने पहले विकेट के लिए 3 ओवरों में ही 67 रन जोड़ते हुए मैच को पूरी तरह से एकतरफा करने का काम किया। जिसके बाद चार्ल्स जहां 12 गेंदों में 36 रन बनाकर पवेलियन लौटे तो वहीं जजई ने नाबाद 34 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 9 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे।