अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन में लगातार रोमांचक मैच देखने को मिल रहे हैं। जिसमें इस सीजन के 6वें दिन 2 मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला दिल्ली बुल्स और टीम अबू धाबी के बीच में खेला गया। इस मैच का परिणाम आखिरी ओवर में आया जिसमें टीम अबू धाबी ने इस सीजन अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए लगातार 5वीं जीत दर्ज की।
वहीं दूसरा मुकाबला अभी तक इस सीजन एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी नार्दन वारियर्स और द चेन्नई ब्रेव्स के बीच में खेला गया जिसमें नॉर्दन वारियर्स की टीम अपना जीत का खाता खोलने में कामयाब रही।
फिल सॉल्ट और जेमी ओवरटन के शानदार प्रदर्शन से मिली टीम अबू धाबी को 5वीं जीत
इस सीजन अभी तक टीम अबू धाबी का एकतरफा प्रदर्शन देखने को मिला जिसमें हर मैच में टीम के लिए कोई नया खिलाड़ी मैच विनर के तौर पर सामने आता है। दिल्ली बुल्स के खिलाफ इस मैच में टीम अबू धाबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद दिल्ली बुल्स के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 36 रनों की साझेदारी करते हुए टीम के लिए बड़े स्कोर की नींव को रख दिया था।
इसके बाद रोमारियो शेफर्ड के शानदार 11 गेंदों में 39 रनों की पारी के चलते दिल्ली बुल्स की टीम ने 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाने में सफल रही। वहीं टीम अबू धाबी की तरफ से इस मैच में ब्रिग्स ने 2 जबकि कप्तान लिविंगस्टन और मर्चेंट डी लांग ने 1-1 विकेट हासिल किया।
125 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना आसान काम नहीं था। जिसमें टीम ने अपना पहला विकेट 11 के स्कोर पर पॉल स्टर्लिंग रे रूप में गंवा दिया। जिसके बाद फिल सॉल्ट ने एक छोर से आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवरों में स्कोर को 85 रनों पर पहुंचा दिया। जिसके बाद सॉल्ट जहां 23 गेंदों में 56 रन और कप्तान लिविंगस्टन 20 गेंदों में 25 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।
एक समय ऐसा लगा कि टीम अबू धाबी को इस मैच में सीजन की पहली हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन जेमी ओवरटन ने 5 गेंदों में 20 रनों की पारी खेलते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।
केनार लुईस और मोईन अली की धमाकेदार बल्लेबाजी से मिली नॉर्दन वारियर्स को जीत
6वें दिन का दूसरा मुकाबला द चेन्नई ब्रेव्स और नॉर्दन वारियर्स की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नॉर्दन वारियर्स टीम की तरफ से धमाकेदार शुरुआत देखने को मिली। जिसमें केनार लुईस और मोईन अली ने पहले विकेट के लिए सिर्फ 6 ओवरों में 106 रनों की साझेदारी कर दी।
जिसके बाद केनार लुईस जहां 19 गेंदों में 49 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे तो वहीं मोईन अली भी 49 रन बनाकर आउट हुए। अंत में नॉर्दन वारियर्स टीम के कप्तान रोवमन पॉवेल ने 12 गेंदों में 28 रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 152 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका अदा की।
153 रनों का पीछा करना द चेन्नई ब्रेव्स टीम के लिए बिल्कुल भी आसान काम नहीं था और टीम का पहला विकेट मोहम्मद शहजाद के रूप में 10 के स्कोर पर ही गिर गया। जिसके बाद भानुका राजपक्षा ने जरूर 13 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। लेकिन उनके पवेलियन लौटने के साथ द चेन्नई ब्रेव्स की टीम की हार लगभग तय हो चुकी थी। जिसके बाद टीम 9.5 ओवरो में 133 के स्कोर पर सिमटने के साथ 19 रनों से मैच में हार का सामना करना पड़ा। वहीं नॉर्दन वारियर्स के लिए ओसेन थॉमस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए।