अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन के 7वें दिन खेले गए 2 मुकाबले एक तरह से एकतरफा देखने को मिले। जिसमें पहला मुकाबला बांग्ला टाइगर्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स के बीच में खेला गया। जिसमें बांग्ला टाइगर्स ने 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की। वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली बुल्स और नॉर्दन वारियर्स के बीच में खेला गया। जिसमें दिल्ली बुल्स ने 8 विकेट से मैच को अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की।
हजरतुल्लाह जजई की मैच विनिंग पारी से बांग्ला टाइगर्स को मिली आसान जीत
दिन का पहला मुकाबला बांग्ला टाइगर्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स के बीच में खेला गया। जिसमें बांग्ला टाइगर्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाज पहले विकेट के लिए 21 रन ही जोड़ सके। जिसके बाद 53 रन के स्कोर तक डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम अपने 4 विकेट गंवा चुकी थी।
यहां से डेविड वीजे की 25 और ओडेन स्मिथ की 26 रनों की पारी के चलते डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम 10 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 116 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। बांग्ला टाइगर्स की तरफ से इस मैच में हॉवेल ने 2 जबकि करीम जनत, फॉकनर और आमिर ने 1-1 विकेट हासिल किया।
117 रनों के स्कोर का पीछा करने उतरी बांग्ला टाइगर्स टीम के ओपनिंग बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की। जिसके बाद हजरतुल्लाह जजई के नाबाद 26 गेंदों में 59 और विल जैक्स के 13 गेंदों में 28 रनों की पारी के चलते बांग्ला टाइगर्स की टीम ने इस मैच को 8.1 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर खत्म करते हुए शानदार जीत हासिल की।
रहमानुल्लाह गुरबाज की धमाकेदार पारी और दिल्ली बुल्स को मिली शानदार जीत
दिल्ली बुल्स और नॉर्दन वारियर्स की टीम के बीच 7वें दिन का दूसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें दिल्ली बुल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद नॉर्दन वारियर्स टीम की तरफ से कप्तान रोवमन पॉवेल ने 22 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली वहीं इसके अलावा रॉस वीटली ने भी 9 गेंदों में 26 रन बनाए। जिसकी बदौलत नॉर्दन वारियर्स की टीम 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 128 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।
129 के स्कोर हासिल करने के लिए दिल्ली बुल्स की टीम को शानदार शुरुआत की जरूरत थी। जो उनके दोनों ही ओपनिंग बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निभाई। जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज और ल्यूक राइट के बीच पहले विकेट के 116 रनों की साझेदारी देखने को मिली। जिससे मैच पूरी तरह से एकतरफा लगने लगा। रहमनतुल्लाह गुरबाज ने 32 गेंदों में 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली। वहीं ल्यूक राइट अंत तक नाबाद रहते हुए 40 रनों की पारी खेली तो वहीं टीम को भी 8 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे।