Advertisment

अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन के 9वें दिन खेले गए 3 मुकाबलों में इन टीमों ने दर्ज की शानदार जीत

अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन के 9वें दिन 3 मुकाबले खेले गए जिसमें नॉर्दन वारियर्स ने टीम अबू धाबी को दी एकतरफा 10 विकेट से मात

author-image
Justin Joseph
New Update
अबू धाबी टी-10 लीग के 5वें सीजन के 9वें दिन खेले गए 3 मुकाबलों में इन टीमों ने दर्ज की शानदार जीत

ABU DHABI T-10

अबू धाबी टी-10 लीग का 5वां सीजन इस समय बेहद रोमांचक स्थिति में पहुंचता हुआ दिखाई दे रहा है। इस सीजन के 9वें दिन 3 मुकाबले खेले गए। जिसमें पहला मुकाबला टीम अबू धाबी और नॉर्दन वारियर्स के बीच में देखने को मिला। इस मैच में नॉर्दन वारियर्स ने एकतरफा 10 विकेट से जीत हासिल की। वहीं दूसरा मुकाबला द चेन्नई ब्रेव्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच में खेला गया। इस मैच में बांग्ला टाइगर्स की टीम ने भी एकतरफा 9 विकेट से जीत हासिल की।

Advertisment

केनार लुईस और मोईन अली ने दिलाई एकतरफा जीत

नॉर्दन वारियर्स और टीम अबू धाबी के बीच खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम अबू धाबी ने 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए। जिसमें उनकी टीम की तरफ से कॉलिन इनग्राम ने 61 जबकि पॉल स्टर्लिंग ने 28 और कप्तान लिविंगस्टन ने 27 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं नॉर्दन वारियर्स टीम की तरफ से गेंदबाजी में इमरान ताहिर और रियाद एमरित ने 2-2 विकेट हासिल किए।

146 रनों का पीछा करने उतरी नॉर्दन वारियर्स टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे केनार लुईस और मोईन अली ने मैच को पूरी तरह से एकतरफा करने का काम किया। लुईस ने जहां 32 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली तो वहीं मोईन अली ने 23 गेंदों में 77 रन बना दिए। जिसके चलते नॉर्दन वारियर्स की टीम ने इस लक्ष्य को 9.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल कर लिया। नॉर्दन वारियर्स की यह इस सीजन की दूसरी जीत थी।

Advertisment

ल्यूक फ्लेचर की गेंदबाजी और जजई की बल्लेबाजी से मिली बांग्ला टाइगर्स को शानदार जीत

दिन का दूसरा मुकाबला द चेन्नई ब्रेव्स और बांग्ला टाइगर्स के बीच में खेला गया। इस मैच में द चेन्नई ब्रेव्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसके बाद वह 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 89 रन ही बनाने में कामयाब हो सके। चेन्नई की तरफ से इस मैच में मोहम्मद शहजाद ने 32 जबकि मार्क डेयल ने 28 रनों की पारी खेली। वहीं बांग्ला टाइगर्स की तरफ से गेंदबाजी में ल्यूक फ्लेचर ने 2 जबकि क्वाइस अहमद और ल्यूक वुड ने 1-1 विकेट हासिल किया।

90 रनों का पीछा करना बांग्ला टाइगर्स के लिए कोई मुश्किल काम नहीं था, जिसमें ओपनिंग जोड़ी के तौर पर उतरे हजरतुल्लाह जजई और जॉनसन चार्ल्स ने पहले विकेट के लिए 82 रनों की साझेदारी कर दी। जिसके बाद चार्ल्स जहां 30 रन बनाने के बाद पवेलियन लौट गए। वहीं जजई ने 46 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम 5.5 ओवरों में 9 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे।

Advertisment

हसरंगा और मिल्स की शानदार गेंदबाजी से ग्लैडिएटर्स को मिली जीत

9वें दिन का आखिरी मुकाबला दिल्ली बुल्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम के बीच में खेला गया। जिसमें दिल्ली बुल्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 10 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। रोमारियो शेफर्ड ने 26 जबकि ड्रेक्स और मोर्गन ने 16 और 15 रनों की पारियां खेली। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की तरफ से गेंदबाजी में वानिन्दु हसरंगा और टाइमल मिल्स ने 2-2 जबकि रियाज और सुल्तान अहमद ने 1-1 विकेट हासिल किया।

95 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने अपना पहला विकेट 21 के स्कोर पर टॉम कोल्हार कैडमोर के तौर पर गंवा दिया। लेकिन इसके बाद टॉम बेंटन और नजिबुल्लाह जादरान की जोड़ी ने टीम की इस मैच को जीत को पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी से पक्का कर दिया था। बेंटन ने जहां 46 रनों की नाबाद पारी खेली तो वहीं नजीबुल्लाह 35 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम ने इस लक्ष्य को 6.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

Abu Dhabi T10 League