Advertisment

आ गया अबू धाबी टी-10 लीग 2021 के खिताबी मुकाबले का दिन

अबू धाबी टी-10 लीग के सीजन 5 का फाइनल दिल्ली बुल्स और डेक्कन ग्लैडिएटर्स के बीच खेला जाएगा। यही दोनों टीमें अंकतालिका में टॉप-2 थी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Deccan Gladiators (Image Credit: Twitter)

Deccan Gladiators (Image Credit: Twitter)

क्रिकेट के सबसे तेज प्रारूप अबू धाबी टी-10 लीग के सीजन 5 का आज अंतिम दिन है। 19 नवंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक बल्ले और गेंद के साथ-साथ क्षेत्ररक्षण में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिले हैं। अब आज आखिरी दिन दो मुकाबले होंगे, जिसमें पहले तीसरे स्थान के लिए मैच होगा जबकि टूर्नामेंट का अंत फाइनल के साथ किया जाएगा।

Advertisment

डेक्कन ग्लैडिएटर्स-दिल्ली बुल्स के बीच खिताबी मुकाबला

टूर्नामेंट का फाइनल आज 4 दिसंबर को शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी में भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होगा। खिताबी मुकाबला अंक तालिका की शीर्ष दो टीमों डेक्कन ग्लैडिएटर्स और दिल्ली बुल्स के बीच खेला जाएगा। अब तक इस सीजन इन दो टीमों के बीच 3 मैच खेले जा चुके हैं जिनमें सभी मुकाबले डेक्कन ग्लैडिएटर्स के पक्ष में रहे हैं।

दिल्ली बुल्स टीम की बात करें तो उनके ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज शानदार फॉर्म में हैं और टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं, मध्यक्रम में मोहम्मद हफीज, शेरफेन रदरफोर्ड और इयोन मोर्गन को भी बड़ी पारी खेलनी होगी। गेंदबाजी में लेग स्पिनर आदिल रशीद और खब्बू पेसर डोमिनिक ड्रेक्स ने टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लिए हैं। कप्तान ड्वेन ब्रावो भी अपनी विविधता से ग्लैडिएटर्स के बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं।

Advertisment

दूसरी तरफ डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने अपने बेहतरीन खेल से विरोधी टीमों को पछाड़ दिया है। बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी में, टीम के लिए हर विभाग में मैच विनर खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। आंद्रे रसल, टॉम कोहलर-कैडमोर, नजीबुल्लाह जादरान और डेविड वीजे कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। वहीं, गेंदबाजी में वानिन्दु हसरंगा इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं और विपक्षी खिलाड़ियों के लिए उनकी गेंद पढ़ पाना कड़ा इम्तिहान साबित हो रहा है।

तीसरे स्थान के लिए भिड़ेंगे टीम अबू धाबी और बांग्ला टाइगर्स

लीग के पांचवें सीजन के फाइनल से पहले तीसरे स्थान का निर्धारण करने के लिए मैच होगा। टीम अबू धाबी और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेले जाने वाला यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। टीम अबू धाबी के लिए कप्तान लियम लिविंगस्टोन और फिल साल्ट की बल्लेबाजी महत्वपूर्ण रहेगी, वहीं गेंदबाजी में उनके तेज गेंदबाज मर्चेंट डी लांग ने कहर बरपा कर रखा हुआ है। वे अपनी तेज गति से विरोधी खिलाड़ियों को छका रहे हैं और खूब विकेट चटका रहे हैं।

Advertisment

बांग्ला टाइगर्स की तरफ से हजरतुल्लाह जजई और कप्तान फाफ डु प्लेसिस को अच्छी पारी खेलनी होगी, ताकि टीम एक अच्छा स्कोर खड़ा कर सके। वहीं, ऑस्ट्रेलिया खब्बू तेज गेंदबाज जेम्स फॉकनर ने अच्छी और किफायती गेंदबाजी की है, जिसकी उनसे एक बार फिर उम्मीद रहेगी।

Abu Dhabi T10 League