Advertisment

अबू धाबी टी-10 लीग 2021 का शेड्यूल हो गया जारी, टूर्नामेंट 19 नवंबर से शुरू

अबू धाबी टी-10 लीग 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसकी शुरुआत 19 नवंबर से नॉर्दन वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स के बीच मैच से होगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
Nicholas Pooran

Northern Warriors v Delhi Bulls. Abu Dhabi T10 Season 4. Zayed Cricket Stadium, Abu Dhabi. 30th January 2021. #NWvDB #AbuDhabiT10 #inAbuDhabi

अबू धाबी टी-10 लीग के तारीखों की घोषणा कर दी गई है। टूर्नामेंट 19 नवंबर से शुरू हो रहा है, जिसका फाइनल 4 दिसंबर को खेला जाएगा। इस लीग में प्रत्येक टीम अन्य सभी टीमों से दो-दो मैच खेलेंगी, वहीं लीग चरण के अंत में शीर्ष दो टीमें क्वालिफायर 1 खेलेंगी, जहां विजेता फाइनल में जाएगा।

Advertisment

तीसरी और चौथी रैंक वाली टीमें एलिमिनेटर मैच खेलेंगी और उस मैच की विजेता टीम क्वालिफायर 1 विजेता टीम से क्वालिफायर 2 मैच खेलेंगी। वहीं, एलिमिनेटर में हारने वाली टीम और क्वालिफायर 2 में हारने वाली टीम के बीच तीसरे स्थान के लिए मुकाबला खेला जाएगा। क्वालिफायर 2 की विजेता टीम फिर खिताबी मुकाबला क्वालिफायर 1 की विजेता टीम से खेलेगी।

ये है पूरा शेड्यूल

दिनांक मैच विवरण समय
19 नवंबर नॉर्दन वारियर्स बनाम दिल्ली बुल्स 6 PM
टीम अबू धाबी बनाम बांग्ला टाइगर्स 8 PM
20 नवंबर डेक्कन ग्लैडिएटर्स बनाम द चेन्नई ब्रेव्स 4 PM
नॉर्दन वारियर्स बनाम टीम अबू धाबी 6 PM
दिल्ली बुल्स बनाम बांग्ला टाइगर्स 8 PM
21 नवंबर टीम अबू धाबी बनाम डेक्कन ग्लैडिएटर्स 4 PM
दिल्ली बुल्स बनाम द चेन्नई ब्रेव्स 6 PM
बांग्ला टाइगर्स बनाम नॉर्दन वारियर्स 8 PM
24 नवंबर दिल्ली बुल्स बनाम टीम अबू धाबी 6 PM
द चेन्नई ब्रेव्स बनाम नॉर्दन वारियर्स 8 PM
25 नवंबर बांग्ला टाइगर्स बनाम डेक्कन ग्लैडिएटर्स 6 PM
दिल्ली बुल्स बनाम नॉर्दन वारियर्स 8 PM
26 नवंबर टीम अबू धाबी बनाम बांग्ला टाइगर्स 6 PM
द चेन्नई ब्रेव्स बनाम डेक्कन ग्लैडिएटर्स 8 PM
27 नवंबर टीम अबू धाबी बनाम नॉर्दन वारियर्स 4 PM
द चेन्नई ब्रेव्स बनाम बांग्ला टाइगर्स 6  PM
दिल्ली बुल्स बनाम डेक्कन ग्लैडिएटर्स 8 PM
28 नवंबर टीम अबू धाबी बनाम द चेन्नई ब्रेव्स 4 PM
नॉर्दन वारियर्स बनाम डेक्कन ग्लैडिएटर्स 6 PM
बांग्ला टाइगर्स बनाम दिल्ली बुल्स 8 PM
29 नवंबर डेक्कन ग्लैडिएटर्स बनाम टीम अबू धाबी 6 PM
नॉर्दन वारियर्स बनाम द चेन्नई ब्रेव्स 8 PM
1 दिसंबर डेक्कन ग्लैडिएटर्स बनाम बांग्ला टाइगर्स 6 PM
द चेन्नई ब्रेव्स बनाम दिल्ली बुल्स 8 PM
2 दिसंबर नॉर्दन वारियर्स बनाम बांग्ला टाइगर्स 6 PM
टीम अबू धाबी बनाम दिल्ली बुल्स 8 PM
3 दिसंबर Q1: टीम 1 बनाम टीम 2 4 PM
एलिमिनेटर: टीम 3 बनाम टीम 4 6 PM
Q2: एलिमिनेटर बनाम Q1 रनर अप 8 PM
4 दिसंबर तीसरा स्थान: Q2 रनर अप बनाम एलिमिनेटर रनर अप 6 PM
फाइनल: Q1 विजेता बनाम Q2 विजेता 8 PM
Advertisment

 

 अबू धाबी टी10 लीग के टीमों और खिलाड़ियों के नाम

द चेन्नई ब्रेव्स :  निकोलस पूरन, युसूफ पठान, फैबियन एलन, दुष्मंथा चमीरा, वहाब रियाज, आजम खान, महेश थीक्षाना, डैरेन ब्रावो, धनंजय लक्षन, मिगेल प्रिटोरियस, मार्क देयाल, मुहम्मद वसीम, जुनैद सिद्दीकी, मार्क अडायर, कर्टिस कैंपर, चमिका करुणारत्ने और टियन वेबस्टर.

Advertisment

 

बंगला टाइगर्स : फाफ डु प्लेसिस, मुहम्मद आमिर, जेम्स फॉल्कनर, बेनी हॉवेल, जॉनसन चार्ल्स, हजरतुल्लाह जजई, विल जॉर्ज जैक, आंद्रे फ्लेचर, कैस अहमद,  इसुरु उदाना,  साबिर राव,  हसन खालिद,  मथीशा पथिराना, विलियम स्मीड, एडम लिथ, मोहम्मद सैफुद्दीन

 

दिल्ली बुल्स :  जेसन रॉय,  इयोन मोर्गन,  ड्वेन ब्रावो,  रवि रामपॉल, आदिल राशिद, शेरफेन रदरफोर्ड,  रिले रोस्को रोसौव,  डोमिनिक ड्रेक्स, रहमानुल्ला गुरबाज, रोमारियो शेफर्ड, सोहैब मकसूद, शिराज अहमद, हफीज-उर-रहमान, नईम यंग, ​​फजलहक फारूकी, अकील होसेन, डेवोन थॉमस

 

टीम अबू धाबी : लियाम लिविंगस्टोन,  क्रिस गेल,  मर्चेंट डी लैंग,  कॉलिन इनग्राम,  फिल साल्ट, पॉल स्टर्लिंग,  ओबेद मैककॉय,  डैनी ब्रिग्स,  जेमी ओवरटन,  नवीन उल हक,  फिदेल एडवर्ड्स,  रोहन मुस्तफा,  मोहम्मद फराजुद्धीन,  अहमद डेनियल लतीफ,  क्रिस्टोफर बेंजामिन

 

नॉर्थरन वारियर्स :  क्रिस जॉर्डन,  मोइन अली,  रोवमैन पॉवेल,  इमरान ताहिर, उपुल थरंगा, रयाद इमरिट, रीस टोपली, समित पटेल, केनार लुईस, मिथुन अभिमन्यु,  कौनैन अब्बास,  उमैर अली,  रमीज शहजाद,  जोश लिटिल, अब्दुल वाहिद बुंगलजई, ब्लेसिंग मुजरबानी, रॉस व्हाइटली.

 

डेक्कन ग्लैडिएटर्स:  आंद्रे रसेल, एविन लुईस, टॉम बैंटन, टॉम कोहलर कैडमोर, डेविड विसे, टाइमल मिल्स, वानिंदु हसरंगा, नजीबुल्लाह जादरान, ओडियन स्मिथ, रुम्मद रईस, रवि बोपारा, जहूर खान, सुल्तान अहमद, इज़हरुलहक नवीद, नव परबेजा, रयान रिकेल्टन, अनवर अली

Abu Dhabi T10 League