अबू धाबी टी-10 लीग 2022 के लीग चरण के आखिरी दिन तीन मैच खेले गए। जिसमें दिल्ली बुल्स ने चेन्नई ब्रेव्स को 31 रन से हराया, जबकि मॉरिसविले सैंप आर्मी ने नॉर्दर्न वॉरियर्स को 5 विकेट से मात दी। इसके अलावा टीम अबू धाबी ने न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की। ये तीनों टीमें शीर्ष-4 में जगह बना चुकी है। टूर्नामेंट अब अपने आखिरी पड़ाव पर है।
मैच 26- दिल्ली बुल्स बनाम चेन्नई ब्रेव्स
शेख जायद स्टेडियम में दिल्ली बुल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में बुल्स की ओर से कुछ अच्छी पारियां देखने को मिली। रिले रूसो ने 26, टॉम बैंटन ने 35 टिम डेविड ने 22 रनों की तेज तर्रार पारियां खेलीं। इस प्रकार दिल्ली बुल्स ने 10 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 119 रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ब्रेव्स की शुरुआत अच्छी रही। डेनियल लॉरेंस ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 25 गेंदों में 45 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का सहयोग नहीं मिला। बुल्स ने नियमित अंतराल पर उनके विकेट चटकाए, जिसका नतीजा रहा कि निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 88 रन ही बना सके। इस जीत बावजूद दिल्ली बुल्स प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी।
मैच 27- नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम मॉरिसविले सैंप आर्मी
नॉर्दर्न वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेरफेन रदरफोर्ड और एडम होज के जबरदस्त पारियों की बदौलत 10 ओवर में 7 विकेट पर 117 रन बनाए। शेरफेन रदरफोर्ड ने 15 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली, जबकि होस ने सिर्फ 25 गेंदों में 54 रन बनाए।
जवाब में मॉरिसविले सैंप आर्मी ने शुरुआती विकेट गंवाया, लेकिन करीम जनत और शिमरोन हेटमायर ने उन्हें खेल में वापस ला दिया। दोनों बल्लेबाजों ने क्रमशः 25 रन और 45 रन बनाए। आखिरी में चमिका करुणारत्ने ने टीम के लिए 22 रनों की छोटी सी भूमिका निभाई। उन्होंने आसानी से 5 विकेट और 9 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।
मैच 28- टीम अबू धाबी बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम अबू धाबी को सिर्फ 78 रन के स्कोर पर सीमित कर दिया। स्ट्राइकर्स के लिए वहाब रियाज ने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए। वहीं टॉम हार्टले और राशिद खान ने भी दो-दो चटकाए, जबकि जॉर्डन थॉम्पसन को एक विकेट मिला।
आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम अबू धाबी के लिए मुहम्मद वसीम ने केवल 20 गेंदों में 45 रन बनाए।। उनके इस पारी की मदद से टीम अबू धाबी ने 7.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।