Advertisment

अबू धाबी टी10 लीग 2022: क्वालीफायर-2 में मॉरिसविले सैंप आर्मी को हराकर डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने फाइनल में बनाई जगह

अबू धाबी टी-10 लीग 2022 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में मॉरिसविले सैंप आर्मी को हराकर डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने फाइनल में जगह बनाई।

author-image
Justin Joseph
New Update
अबू धाबी टी10 लीग 2022: क्वालीफायर-2 में मॉरिसविले सैंप आर्मी को हराकर डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने फाइनल में बनाई जगह

अबू धाबी टी-10 लीग 2022 का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला मॉरिसविले सैंप आर्मी और डेक्कन ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सैंप आर्मी ने ग्लेडिएटर्स के सामने 120 रनों का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने आंद्रे रसेल के शानदार पारी की मदद से 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ उसने फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका सामना न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स से होगा।

Advertisment

मोईन अली ने बनाए शानदार 78 रन

मुकाबले में डेक्कन ग्लेडिएटर्स के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीता और मॉरिसविले सैंप आर्मी को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। सैंप आर्मी ने अच्छी शुरुआत की और मोईन अली व जोनाथन चार्ल्स ने पहले विकेट के लिए 33 रन जोड़े। इसके बाद चार्ल्स (7) और हेटमायर (10) के रूप में दो विकेट जल्दी गंवाए।

हालांकि, मोईन अली की बल्लेबाजी ने सैंप आर्मी की टीम जीत की उम्मीद जताई। उन्होंने 29 गेंदों में 78 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। वहीं मिलर ने 13 गेंदों में नाबाद 16 रनों का योगदान दिया। इस प्रकार मॉरिसविले ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 119 रन बनाए। ग्लेडिएटर्स की ओर से जहीर खान और तबरेज शम्मी ने 1-1 विकेट चटकाए।

Advertisment

रसेल-पूरन की पारी ने दिलाई जीत

120 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेक्कन की टीम को सलामी बल्लेबाज टॉम कोहलर कैडमोर और आंद्रे रसेल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की। कैडमोर 14 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन आंद्रे रसेल ने निकोलस पूरन के साथ मिलकर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया।

9वें ओवर में 105 के स्कोर पर रसेल की तूफानी पारी समाप्त हो गई। उन्होंने 32 गेंदों में 63 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसके बाद कोई और विकेट नहीं गिरा और पूरन व ओडियन स्मिथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। पूरन ने 12 गेंदों 5 चौके और 2 छ्क्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए। इस जीत के साथ डेक्कन ग्लेडिएटर्स की टीम फाइनल में पहुंची और अब वहां उसका सामना न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स से होगा।

Cricket News General News Abu Dhabi T10 League