Advertisment

अबू धाबी टी-10 लीग 2022: यहां देखिए पूरा स्क्वॉड, शेड्यूल समेत टूर्नामेंट से जुड़ी हर जानकारी

अबू धाबी टी-10 लीग के छठे संस्करण की शुरुआत 23 नवंबर से होने वाली है और इसका फाइनल मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा।

author-image
Justin Joseph
New Update
Northern Warriors. (Photo Source: Abu Dhabi T10)

Northern Warriors. (Photo Source: Abu Dhabi T10)

अबू धाबी टी-10 लीग के छठे संस्करण की शुरुआत 23 नवंबर से होने वाली है और इसका फाइनल मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीजन में भारत और चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना भी खेलते हुए नजर आएंगे, वो डेक्कन ग्लेडिएटर्स का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Advertisment

सुरेश रैना के अलावा इस लीग में हरभजन सिंह, एस श्रीसंत, स्टुअर्ट बिन्नी और अभिमन्यु मिथुन भी शामिल होंगे। लीग के इस सीजन से दो नई टीमें न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स और मॉरिसविले सैंप आर्मी भी एक्शन में दिखाई देंगी। स्ट्राइकर्स की कमान कायरन पोलार्ड संभालेंगे, तो सैंप आर्मी की कप्तानी डेविड मिलर करेंगे।

डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने टूर्नामेंट का पिछला संस्करण अपने नाम किया था और इसलिए वह टूर्नामेंट का छठा संस्करण भी जीतकर दूसरी बार खिताब जीतना चाहेगी।

अबू धाबी टी-10 लीग 2022 का शेड्यूल

Advertisment
  • 23 नवंबर

    न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम बांग्ला टाइगर्स, पहला मैच

    डेक्कन ग्लैडिएटर्स बनाम टीम अबू धाबी, दूसरा मैच
  • 24 नवंबर

    मॉरिसविले सैंप आर्मी बनाम बांग्ला टाइगर्स, तीसरा मैच

    नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम दिल्ली बुल्स, चौथा मैच

    चेन्नई ब्रेव्स बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, पांचवां मैच
  • 25 नवंबर

    नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम डेक्कन ग्लेडिएटर्स, छठा मैच

    टीम अबू धाबी बनाम दिल्ली बुल्स, सातवां मैच

    बांग्ला टाइगर्स बनाम चेन्नई ब्रेव्स, आठवां मैच
  • 26 नवंबर

    डेक्कन ग्लेडिएटर्स बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, नौवां मैच

    टीम अबू धाबी बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स, 10वां मैच

    मॉरिसविले सैंप आर्मी बनाम दिल्ली बुल्स, 11वां मैच
  • 27 नवंबर

    बांग्ला टाइगर्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स, 12वां मैच

    मॉरिसविले सैंप आर्मी बनाम टीम अबू धाबी, 13वां मैच

    दिल्ली बुल्स बनाम डेक्कन ग्लेडिएटर्स, 14वां मैच
  • 28 नवंबर

    न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम मॉरिसविले सैंप आर्मी, 15वां मैच

    टीम अबू धाबी बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स, 16वां मैच
  • 29 नवंबर

    टीम अबू धाबी बनाम मॉरिसविले सैंप आर्मी, 17वां मैच

    डेक्कन ग्लैडिएटर्स बनाम द चेन्नई ब्रेव्स, 18वां मैच

    बांग्ला टाइगर्स बनाम दिल्ली बुल्स, 19वां मैच
  • 30 नवंबर

    चेन्नई ब्रेव्स बनाम टीम अबू धाबी, 20वां मैच

    बांग्ला टाइगर्स बनाम डेक्कन ग्लेडिएटर्स, 21वां मैच

    न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स, 22वां मैच
  • दिसम्बर 1

    दिल्ली बुल्स बनाम न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स, 23वां मैच

    टीम अबू धाबी बनाम बांग्ला टाइगर्स, 24वां मैच

    मॉरिसविले सैंप आर्मी बनाम डेक्कन ग्लेडिएटर्स, 25वां मैच
  • दिसम्बर 2

    दिल्ली बुल्स बनाम चेन्नई ब्रेव्स, 26वां मैच

    नॉर्दर्न वॉरियर्स बनाम मॉरिसविले सैंप आर्मी, 27वां मैच

    न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स बनाम टीम अबू धाबी, 28वां मैच
  • दिसम्बर 3

    टीबीसी बनाम टीबीसी, क्वालीफायर 1

    टीबीसी बनाम टीबीसी, एलिमिनेटर

    टीबीसी बनाम टीबीसी, क्वालीफायर 2
  • दिसम्बर 4

    टीबीसी बनाम टीबीसी, तीसरा स्थान प्ले-ऑफ

    टीबीसी बनाम टीबीसी, फाइनल

अबू धाबी टी10 लीग 2022 के सभी स्क्वॉड

दिल्ली बुल्स: ड्वेन ब्रावो (आइकन, कप्तान), टिम डेविड, रहमानुल्लाह गुरबाज़, रिले रूसो, फ़ज़लहक फ़ारूक़ी, विल जैक्स, नजीबुल्लाह ज़ादरान, डोमिनिक ड्रेक्स, रिचर्ड ग्लीसन, कीमो पॉल, मिशेल स्टेनली, सिराज अहमद, करनाल जाहिद, अयान अफज़ल खान, इमाद वसीम, जॉर्डन कॉक्स

Advertisment

टीम अबू धाबी: क्रिस लिन (आइकन), फैबियन एलेन, फिल सॉल्ट, आदिल राशिद, नवीन-उल-हक, टाइमल मिल्स, जेमी ओवर्टन, जेम्स विंस, ब्रैंडन किंग, अमद बट, दरवेश रसूली, अलीशान शराफू, आबिद अली, एथन डिसूजा, मुस्तफिजुर रहमान, पीटर हत्जोग्लू।

नॉर्दर्न वॉरियर्स: वानिंदु हसरंगा (आइकन), शेरफेन रदरफोर्ड, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), एडम लिथ, रीस टॉपले, केनर लुईस, वेन पार्नेल, एडम होज, क्रिस ग्रीन, रयाद एमरिट, गस एटकिंसन, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद उस्मान, हमदान ताहिर ,दुष्मंता चमीरा, मोहम्मद इरफ़ान

बांग्ला टाइगर्स: शाकिब अल हसन (आइकॉन, कप्तान), एविन लुईस, कॉलिन मुनरो, हज़रतुल्लाह ज़ज़ई, जो क्लार्क, बेनी हॉवेल, बेन कटिंग, मोहम्मद आमिर, मथीशा पथिराना, नुरुल हसन, मृत्युंजय चौधरी, रोहन मुस्तफा, चिराग सूरी, उमैर अली, डैन क्रिश्चियन, जेक बॉल

डेक्कन ग्लेडिएटर्स: निकोलस पूरन (आइकन), आंद्रे रसेल, डेविड विजे, मुजीब उर रहमान, टॉम कोहलर-कैडमोर, ल्यूक वुड, जोश लिटिल, ओडियन स्मिथ, विल स्मीड, जहीर खान, कर्टिस कैम्फर, जहूर खान, आदिल मलिक, सुल्तान अहमद, जेसन रॉय, तस्कीन अहमद

चेन्नई ब्रेव्स: दसुन शनाका (आइकॉन), भानुका राजपक्षे, कार्लोस ब्रैथवेट, ओबेद मैकॉय, महेश तीक्षणा, ओली स्टोन, बेन डकेट, सैम कुक, सिकंदर रजा, रॉस व्हाइटली, कोबे हर्फ्ट, कार्तिक मयप्पन, वृति अरविंद, साबिर राव, लॉरी इवांस , जेम्स फुलर।

मॉरिसविले सैंप आर्मी: डेविड मिलर (आइकन), एनरिक नॉर्खिया, शिमरोन हेटमेयर, मोइन अली, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉनसन चार्ल्स, चामिका करुणारत्ने, जॉर्ज गार्टन, एंड्रीज गूस, जैकबस पीनार, इब्राहिम जादरान, अहमद रजा, काशिफ दाउद, बासिल हमीद, शेल्डन कॉटरेल, करीम जनत

न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स: कायरन पोलार्ड (आइकॉन, कप्तान), इयोन मोर्गन, आजम खान, पॉल स्टर्लिंग, रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे फ्लेचर, वहाब रियाज, जॉर्डन थॉम्पसन, केसरिक विलियम्स, इजहारुलहक नवीद, टॉम हार्टले, मुहम्मद वसीम, नव पब्रेजा, मुहम्मद फारूक , अकील होसेन, रवि रामपॉल

 

Cricket News General News T20-2022 Abu Dhabi T10 League