Abu Dhabi T10 League 2022: अबू धाबी टी-10 लीग 2022 में 27 नवंबर को तीन मुकाबले खेले गए। दिन का पहला मुकाबला बांग्ला टाइगर्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स के बीच खेला गया जिसमें नॉर्दर्न वॉरियर्स को 6 विकेट से जीत मिली। बात करें 13वें मैच की तो मॉरिसविले सैंप आर्मी और चेन्नई ब्रेव्स आपस में भिड़ी और 14वें मैच में दिल्ली बुल्स का सामना डेक्कन ग्लेडिएटर्स से हुआ।
मॉरिसविले सैंप आर्मी बनाम चेन्नई ब्रेव्स (Abu Dhabi T10 League 2022)
मैच की बात करें तो मॉरिसविले सैंप आर्मी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ब्रेव्स ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। डेविड मलान ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 20 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। एनरिक नौर्खिया मॉरिसविले के सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने अपनी 2 ओवर में 11 रन देकर 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करने ऊतरी मॉरिसविले सैंप आर्मी को शुरुआत में एक बड़ा झटका लगा। लेकिन करीम जनत की शानदार अर्धशतकीय पारी ने टीम को बड़ी जीत दिलाई। जनत ने 28 गेंदों में 58 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए। मॉरिसविले ने 9.2 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाए और 8 विकेट से जीत दर्ज की।
दिल्ली बुल्स बनाम डेक्कन ग्लेडिएटर्स
दिल्ली बुल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया और डेक्कन ग्लेडिएटर्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 141 रनों का बड़ा लक्ष्य सामने रखा। टीम की तरफ से कोहलर-कैडमोर ने 33 गेंदों में 82 रनों की शानदार नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए और 248.48 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी डेक्कन ग्लेडिएटर्स इतने बड़े लक्ष्य को हासिल करने में नाकाम रही। टीम 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 122 रन बना पाई। टिम डेविड ने टीम के लिए 24 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली लेकिन टीम को जीत दिलाने वाली पारी में तब्दील नहीं कर सके। डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने इस मैच में 18 रनों से जीत दर्ज की।