अबू धाबी टी-10 लीग का आगामी संस्करण 23 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। टूर्नामेंट के लिए ड्राफ्ट के जरिए खिलाड़ी चुने जा चुके हैं। टूर्नामेंट का फाइनल 4 दिसंबर को खेला जाएगा। यह दुनिया का एक लोकप्रिय लीगों में से एक है और इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके दिग्गज खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर आते हैं।
लीग के छठे संस्करण के लिए टीमों ने अपने कुछ खिलाड़ियों को बरकरार रखा। इसमें दिल्ली बुल्स ने ड्वेन ब्रावो, डेक्कन ग्लेडिएटर्स ने आंद्रे रसेल, डेविड विजे और बांग्ला टाइगर्स ने पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज मोहम्मद आमिर को रिटेन किया।
टूर्नामेंट के इस सीजन में दो नई फ्रेंचाइजी मॉरिसविले एसएएमपी आर्मी और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स भी खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर और कैरेबियाई कायरन पोलार्ड क्रमश: इन दोनों टीमों की अगुवाई करेंगे। प्रत्येक स्क्वॉड में 16-17 खिलाड़ी होंगे। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत बांग्ला टाइगर्स के मेंटर के रूप में जुड़ेंगे। इस आर्टिकल में अबू धाबी टी10 लीग के सभी स्क्वॉड, समय-तारीख समेत अन्य जानकारी दी जा रही है।
डिटेल्स-
टूर्नामेंट के सभी मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जाएंगे। टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच 23 नवंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 4 दिसंबर को खेला जाएगा।मैचों के प्रसारण टेलीविजन के लिए कलर्स सिनेप्लेक्स (अंग्रेजी और हिंदी), रिश्ते सिनेप्लेक्स (हिंदी) पर होगा, जबकि डिजिटल के लिए वूट सेलेक्ट ऐप होगा।
सभी स्क्वॉड इस प्रकार हैं-
डेक्कन ग्लेडिएटर्स- निकोलस पूरन (कप्तान), आंद्रे रसेल, डेविड विजे, मुजीब उर रहमान, टॉम कोहलर कैडमोर, ल्युक वुड, जोश लिटिल, ओडियन स्मिथ, विल स्मीड, जहीर खान, कर्टिस कैम्पर, जहूर खान, आदिल मलिक, सुल्तान अहमद, जेसन रॉय, तस्कीन अहमद।
दिल्ली बुल्स- ड्वेन ब्रावो (कप्तान), टिम डेविड, रहमनुल्लाह गुरबाज, रिले रोसोव, फजलहक फारूकी, विल जैक, नजीबुल्लाह जादरान, डोमिनिक ड्रेक्स, रिचर्ड ग्लीसन, कीमो पॉल, मिचेल स्टेनली, सिराज अहमद, कर्नल जाहिद, अयान फजल खान, इमाद वसीम, जॉर्डन कॉक्स।
नॉर्दन वॉरियर्स- वानिंदु हसरंगा, एस रदरफोर्ड, रोवमन पॉवेल (कप्तान)एडम लिथ, रीस टॉप्ले, केनार लुईस, वेन पॉर्नेल, एडम होस, क्रिस ग्रीन, रयाद एमरित, गस एटकिंसन, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद उस्मान, हम्दान ताहिर, डी चमीरा, मोहम्मद इरफान
टीम अबू धाबी- क्रिस लिन, फैबियन एलन, फिल साल्ट, आदिल राशिद, नवीन उल हक, टायमल मिल्स, जेम्स विंस, जेमी ओवर्टन, ब्रैंडन किंग, अहमद बट, दरविश रसूली, अलिशन शराफू, अली आबिद, एथन डीसूजा, मुस्तफिजुर रहमान, पीटर हट्जोग्लू
चेन्नई ब्रेव्स- दसुन शनाका, भानुका राजपक्षे, कार्लोस ब्रैथवेट, ओबेद मैकॉय, महेश तीक्षणा, ओली स्टीन, बेन डकेट, सैम कुक, सिकंदर रजा, रॉस ह्वीटले, कोब हेर्फ्ट, कार्तिक मयप्पन, वृत्या अरविंद, सबीर राव, लौरे इवांस, जेम्स फुलर
बांग्ला टाइगर्स- शाकिब अल हसन (कप्तान), एविन लुईस, कॉलिन मुनरो, हजरतुल्लाह जजई, जो क्लार्क, बेनी हॉवेल, बेट कटिंग, मोहम्मद आमिर, एम पथिराना, नुरुल हसन, एम चौधरी, रोहन मुस्तफा, चिराग सुरी, उमेर अली, डेन क्रिस्टियन, जैक बेल
एम. एसएएमपी आर्मी- डेविड मिलर, एनरिक नॉर्खिया, शिमरोन हेटमायर, मोईन अली, ड्वेन प्रिटोरियस, जॉनसन चार्ल्स, सी करुणारत्ने, जॉर्ज गॉर्टन, एंड्रीज गॉस, जैकब पियनार, इब्राहिम जादरान अहमद रजा, कासिफ दाउद, बासिल हमीद, शेल्डन कॉटरेल, करीम जनत
न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स- कायरन पोलार्ड (कप्तान), इयोन मोर्गन, आजम खान, पॉल स्टर्लिंग, रोमारियो शेफर्ड, आंद्रे फ्लेचर, वहाब रियाज, जॉर्डन थॉम्पसन, केसरिक विलियम्स, इजहारुल हक नावेद, टॉम हार्टले, मुहम्मद वसीम, नेव पाबरेजा, मुहम्मद फारूक, अकील होसेन, रवि रामपाल