Advertisment

ABU DHABI T10 LEAGUE: रोवमन पॉवेल की आंधी में उड़ गई बांग्ला टाइगर्स, अहम मुकाबले में टीम ने हासिल की जीत

ABU DHABI T10 LEAGUE Bangla Tigers vs Northern Warriors : अबू धाबी टी-10 लीग 2022 का 12वां मैच बांग्ला टाइगर्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स

author-image
Manoj Kumar
New Update
ABU DHABI T10 LEAGUE Bangla Tigers vs Northern Warriors : अबू धाबी टी-10 लीग 2022 का 12वां मैच बांग्ला टाइगर्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स 

ABU DHABI T10 LEAGUE Bangla Tigers vs Northern Warriors : अबू धाबी टी-10 लीग 2022 का 12वां मैच बांग्ला टाइगर्स और नॉर्दर्न वॉरियर्स  के बीच खेला गया। बांग्ला टाइगर्स ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दर्न वॉरियर्स की तरफ से रोवमन पॉवेल ने 76 गेंदों की नाबाद पारी खेली और 9.2 ओवर में ही टीम को 6 विकेट से अहम जीत दिलाई।

Advertisment

हजरतुल्लाह जजई और एविन लुईस ने खेली अहम पारी (Bangla Tigers vs Northern Warriors)

पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम की शुरुआत बेहद ही अच्छी रही। टीम ने पहले विकेट के लिए 64 रनों की साझेदारी की। लेकिन इसके बाद पारी थोड़ी थी लड़खड़ा गयी। 64 रन के स्कोर पर जो क्लार्क (24 रन) का विकेट गिरा, वहीं, 68 रन के स्कोर पर टीम ने सेट बल्लेबाज हजरतुल्लाह जजई की विकेट खोया। हजरतुल्लाह जजई ने 21 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 37 रन बनाए।

इसके बाद इफ्तिखार अहमद 3 रन बनाकर आउट हो गए। आज उनके बल्ले से कोई भी बड़े शॉट देखने को नहीं मिले। टीम के लिए एविन लुईस अंत तक खड़े रहे और उनके 15 गेंदों पर नाबाद 38 रन की पारी के बदौलत टीम ने 100 रनों का आंकड़ा पार किया और 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन बनाए। नॉर्दर्न वॉरियर्स की तरफ से इसुरु उडाना ने सबसे सफल गेंदबाजी की। उन्होंने 2 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके।

Advertisment

रोवमन पॉवेल की धुआंधार बल्लेबाजी के सामने बांग्ला टाइगर्स हुई ढेर

बांग्ला टाइगर्स के दिए 118 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दर्न वॉरियर्स को शुरुआत में दो बड़े झटके लगे। टीम ने 4 ओवर के अंदर 29 रन पर 2 विकेट खो दिए। केनार लुईस और एडम लिथ क्रमशः 1 और 8 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद रोवमन पॉवेल और शेरफेन रदरफोर्ड ने तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी बनाई।

शेरफेन रदरफोर्ड 11 गेंदों में 2 चौके और 2 छक्कों की मदद से 22 रन की पारी खेली। रोवमन पॉवेल टीम के लिए बड़े गेम चेंजर साबित हुए। उन्होंने 19 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और टीम को मैच जिताने के लिए कप्तानी पारी खेली। रोवमन पॉवेल ने 28 गेंदों में 76 रन की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 1 चौके और 9 छक्के लगाए।

Advertisment

इसके साथ ही नॉर्दर्न वॉरियर्स ने एक अहम मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की।

Cricket News General News Abu Dhabi T10 League