अबू धाबी टी-10 लीग 2022 का 11वां मुकाबला 26 नवंबर को दिल्ली बुल्स और मॉरिसविले सैंप आर्मी के बीच खेला गया। मॉरिसविले सैंप आर्मी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली बुल्स ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए। इसके जवाबब में मॉरिसविले सैंप आर्मी ने 7.4 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 95 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की।
दिल्ली बुल्स की बल्लेबाजी रही फीकी
पारी की शुरुआत करने उतरी दिल्ली बुल्स को पहले ओवर में ही 3 झटके लग गए। शेल्डन कॉटरेल ने अपने पहले ओवर में ही रखीम कॉर्नवल, रिले रूसो और आसिफ खान को शून्य पर आउट किया। इसके बाद बाकी बल्लेबाजों ने पारी को संभाला और काफी धीमी पारी खेली। टॉम बैंटन ने 27 गेंदों में 36 रन बनाए। टीम के लिए कीमो पॉल ने 18 गेंदों में नाबाद 36 रन बनाए और उनकी इस पारी के बदौलत टीम 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 94 रन बना पाई।
मॉरिसविले सैंप आर्मी की तरफ से शेल्डन कॉटरेल ने 2 ओवर में 10 रन देकर 3 विकेट झटके।
जॉनसन चार्ल्स की पारी के आगे नहीं टिक पाई दिल्ली बुल्स
दिल्ली बुल्स ने शुरुआत में टीम को 2 झटके दिए लेकिन मॉरिसविले सैंप आर्मी को इससे कुछ प्रभाव नहीं पड़ा। टीम ने 7.4 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 95 रन बनाकर 8 विकेट से जीत दर्ज की। जॉनसन चार्ल्स ने 22 गेंदों में 58 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली। इसके साथ ही डेविड मिलर ने उनका साथ दिया और उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए।
क्या है आज का शेड्यूल?
अबू धाबी टी-10 लीग में आज तीन मुकाबले खेले जाएंगे। जानें आज किन टीमों के बीच होगा भिड़ंत
27 नवंबर
- बांग्ला टाइगर्स बनाम नॉर्दर्न वॉरियर्स, 12वां मैच
- मॉरिसविले सैंप आर्मी बनाम टीम अबू धाबी, 13वां मैच
- दिल्ली बुल्स बनाम डेक्कन ग्लेडिएटर्स, 14वां मैच
किसने जीता 9वां और 10वां मुकाबला
अबू धाबी टी-10 लीग का 9वां मुकाबला डेक्कन ग्लेडिएटर्स और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जहां स्ट्राइकर्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन की टीम ने 10 ओवर में 7 विकेट पर 109 रन बनाए। इसके जवाब में स्ट्राइकर्स के लिए इयोन मोर्गन ने मैच विनिंग पारी खेलते हुए टीम लक्ष्य तक पहुंचाया। न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
अबू धाबी टी-10 लीग 2022 के 10वें मुकाबले में टीम अबू धाबी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉर्दर्न वॉरियर्स को 8 विकेट से हराया। 96 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अबू धाबी टीम के लिए एलेक्स हेल्स ने 44 रनों की धमाकेदार पारी खेली। उनके इस पारी की मदद से टीम ने 9.4 ओवर में 2 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। इससे पहले वॉरियर्स ने 10 ओवर में 7 विकेट खोकर 95 रन बनाए।