in

अबू धाबी टी-10: डेक्कन ग्लैडिएटर्स, वेन्यू, दिनांक, समय & पीडीएफ डाउनलोड

Deccan Gladiators (Image Credit: Twitter)
Deccan Gladiators (Image Credit: Twitter)

डेक्कन ग्लैडिएटर्स का पिछले सीजन खराब रहा था और वे छह में से केवल दो मैच जीतने में कामयाब हुए थे। इसके कारण ग्लैडिएटर्स का टूर्नामेंट में सफर ग्रुप स्टेज में ही समाप्त हो गया था। उन्होंने टीम अबू धाबी और मराठा अरेबियंस और मात दी थी जबकि पुणे वॉरियर्स, कलंदर्स, दिल्ली बुल्स और नॉर्दन वॉरियर्स से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।

इस सीजन उनकी टीम पर नजर डाली जाए तो ये कहा जा सकता है कि डेक्कन ग्लैडिएटर्स ने मजबूत टीम बनाई है। जहां उनके पास स्टार अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भरमार जिनके कंधों पर अपनी टीम को इस सीजन आगे तक ले जाने की जिम्मेदारी रहेगी। एविन लुईस, आंद्रे रसल, डेविड वीजे, वानिन्दु हसरंगा, वहाब रियाज समेत अन्य खिलाड़ियों से सुस्सजित ग्लैडिएटर्स फ्रेंचाइजी की नजरें टूर्नामेंट के प्लेऑफ़ राउंड में जगह बनाने पर होगी।

यहां देखिए डेक्कन ग्लैडिएटर्स का सीजन 5 का पूरा शेड्यूल:

दिनांक मैच विवरण समय (IST)
20 नवंबर डेक्कन ग्लैडिएटर्स vs द चेन्नई ब्रेव्स 4 PM
21 नवंबर टीम अबू धाबी vs डेक्कन ग्लैडिएटर्स 4 PM
22 नवंबर डेक्कन ग्लैडिएटर्स vs दिल्ली बुल्स 6 PM
23 नवंबर नॉर्दन वॉरियर्स vs डेक्कन ग्लैडिएटर्स 6 PM
25 नवंबर बांग्ला टाइगर्स vs डेक्कन ग्लैडिएटर्स 6 PM
26 नवंबर द चेन्नई ब्रेव्स vs डेक्कन ग्लैडिएटर्स 8 PM
27 नवंबर दिल्ली बुल्स vs डेक्कन ग्लैडिएटर्स 8 PM
28 नवंबर डेक्कन ग्लैडिएटर्स vs नॉर्दन वॉरियर्स 6 PM
29 नवंबर डेक्कन ग्लैडिएटर्स vs टीम अबू धाबी 6 PM
1 दिसंबर डेक्कन ग्लैडिएटर्स vs बांग्ला टाइगर्स 6 PM


यहां देखिए डेक्कन ग्लैडिएटर्स की टीम:

आंद्रे रसल, एविन लुईस, टॉम बैंटन, टॉम कोहलर-कैडमोर, डेविड वीजे, टायमल मिल्स, वानिन्दु हसरंगा, नजीबुल्लाह जादरान, ओडियन स्मिथ, रुम्मन रईस, जहूर खान, सुल्तान अहमद, हामिद हसन, टॉम मूरे, वहाब रियाज, आसिफ खान

Ramiz Raja (Source: Twitter)

पाकिस्तान में आयोजित इंटरनेशनल टूर्नामेंट से भारत का पीछे हटना आसान नहीं होगा : रमीज राजा

Rishabh Pant ( Image Credit: Twitter )

भारत ने रोमांचक मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई