अबू धाबी टी-10 लीग का 2021 संस्करण के शुरू होने में 24 घंटे से भी कम का समय रह गया है। टूर्नामेंट शुक्रवार 19 नवंबर से शुरू होगा, जबकि फाइनल मुकाबला 4 दिसंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट के सभी मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में होंगे। यह टी-10 लीग का पांचवा संस्करण है और क्रिकेट प्रेमियों को मैदान पर रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद होगी।
नए सीजन की शुरुआत पिछले साल के दोनों फाइनलिस्ट नॉर्दन वॉरियर्स और दिल्ली बुल्स के बीच मैच से होगी। इसके बाद टीम अबू धाबी और बांग्ला टाइगर्स की टक्कर होगी, जिसमें भी रोमांच और ड्रामा भरपूर मात्रा में देखने को मिल सकता है।
पहला मैच- नॉर्दन वॉरियर्स vs दिल्ली बुल्स
स्थान – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
समय – भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे
नॉर्दन वॉरियर्स
गत चैंपियन और टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम नॉर्दन वॉरियर्स ने नए सीजन के लिए एक मजबूत और ऑलराउंड टीम बनाने के लिए सभी मापदंडों को पूरा किया है। वेस्टइंडीज के रोवमन पॉवेल के रूप में उन्होंने एक ऐसे खिलाड़ी को कप्तान बनाया है, जिसने दुनियाभर में फ्रेंचाइजी क्रिकेट में नेतृत्व किया है। वेस्टइंडीज के ही विस्फोटक बल्लेबाज केनार लुईस से टीम को रनों के मामले में अच्छे योगदान की उम्मीद होगी।
अगर बाकी खिलाड़ियों की बात करें तो वॉरियर्स ने पिछले सीजन के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को अपना आइकॉन खिलाड़ी घोषित किया है। पिछले साल जॉर्डन ने 8 की इकोनॉमी से 7 विकेट झटके थे। जॉर्डन का साथ देने के लिए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन होंगे, जिनके पास सालों का अनुभव है। वहीं, स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी इंग्लैंड के मोईन अली और दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर के कंधों पर होगी।
दिल्ली बुल्स
पिछले सीजन के उपविजेता दिल्ली बुल्स ने इस बार वनडे वर्ल्ड कप विजेता कप्तान इयोन मोर्गन को अपने साथ जोड़ा है, साथ ही उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को रिटेन करते हुए उन्हें कप्तान नियुक्त किया है। पाकिस्तान के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ी मोहम्मद हफीज के शामिल होने से टीम की बल्लेबाजी क्रम को मजबूती मिलेगी, क्योंकि हफीज ने पिछले साल 180 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।
अमेरिका के जसकरण मल्होत्रा बुल्स की टीम में नए खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में वनडे के एक ओवर में छह छक्के जड़े थे। इस उपलब्धि को मद्देनजर रखते हुए मल्होत्रा टी-10 प्रारूप में विस्फोटक साबित हो सकते हैं और दिल्ली बुल्स भी उनसे ऐसी ही बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी। वहीं, गेंदबाजी की बात करें तो रवि रामपॉल और आदिल रशीद के रूप में उनके पास दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जो फटाफट फॉर्मेट के महारथी हैं।
दूसरा मैच- टीम अबू धाबी vs बांग्ला टाइगर्स
स्थान – शेख जायद स्टेडियम, अबू धाबी
समय – भारतीय समयानुसार रात 9:30 बजे
टीम अबू धाबी
टीम अबू धाबी ने नए सीजन के लिए यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल को अपनी टीम के साथ रिटेन किया है। हालांकि, गेल का पिछले कुछ वक़्त से फॉर्म खराब चल रहा है, लेकिन छोटे फॉर्मेट के इस सर्वकालिक सबसे महान बल्लेबाज के पास सालों का अनुभव है जिससे विपक्षी टीम को खतरा जरूर होगा। ध्यान देने वाली बात है कि गेल ने टूर्नामेंट में संयुक्त सबसे तेज अर्धशतक लगाया हुआ है।
गेंदबाजी में टीम के पास वेस्टइंडीज के खब्बू तेज गेंदबाज शेल्डन कॉट्रेल हैं, वहीं पिछले सीजन के सर्वाधिक विकेट लेने वाले जेमी ओवरटन एयर नवीन उल हक भी टीम में हैं। कप्तानी का जिम्मा इस साल इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज लियम लिविंगस्टोन को दिया गया है।
बांग्ला टाइगर्स
बांग्ला टाइगर्स ने पांचवें सीजन के लिए दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस को अपनी टीम से जोड़ा है और उन्हें कप्तान व आइकॉन खिलाड़ी घोषित किया है। प्लेसिस हाल ही में वे इंडियन टी-20 लीग में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे, जिससे उन्हें यूएई की पिचों पर खेलने का अच्छा अनुभव हासिल हुआ होगा।
टाइगर्स के पास एक और वेटरन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर हैं, जिनपर बल्ले और गेंद दोनों से योगदान देने की जिम्मेदारी होगी। फॉकनर के पास काफी विविधता है, जो अंतिम ओवरों में काफी काम आएगी और बल्लेबाजों को परेशानी करेगी। वहीं, पिछले सीजन में कप्तान रहे आंद्रे फ्लेचर इस बार टीम के साथ बतौर स्पेशलिस्ट बल्लेबाज के रूप में जुड़े हैं।