अबू धाबी टी-10 लीग में आज टीम अबू धाबी और दिल्ली बुल्स के बीच टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला खेला गया, जो रोमांचक मोड़ पर पहुंचकर टाई हो गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम अबू धाबी ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 120 रन बनाए। इसके जवाब में दिल्ली बुल्स की टीम ने भी 10 ओवर में 5 विकेट पर 120 रन बनाए। इस तरह मुकाबला टाई हुआ और दोनों टीमों को आपस में अंक बांटने पड़े।
आखिरी ओवर में चाहिए थे 13 रन
121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली बुल्स के लिए टॉम बैंटन और रिले रूसो ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों बल्लेबाजों ने 2.4 ओवर में ही 37 रन जोड़ डाले। हालांकि, पहले रिले रूसो 18 रन बनाकर और उसके बाद टॉम बैंटन 19 रन बनाकर आउट हो गए। वहीं दिल्ली के लिए पिछले मैच के हीरो रहे टिम डेविड 12 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए।
जॉर्डन कॉक्स ने भी 12 गेंदों में 18 रन जोड़े। कीमो पॉल और इमाद वसीम ने 28 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को जीत करीब पहुंचाया, तभी 9वें ओवर की आखिरी गेंद पर कीमो पॉल 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने 2 छक्के लगाए। दिल्ली बुल्स को आखिरी ओवर में एक ओवर में 13 रन चाहिए थे और रोमांचक मोड़ पर पहुंच कर टाई हो गया। दिल्ली की टीम भी 10 ओवर में 5 विकेट पर 120 रन बना सकी।
ब्रैंडन किंग ने खेली 64 रनों की पारी
इससे पहले टीम अबू धाबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और एलेक्स हेल्स 14 रन बनाकर दूसरे ओवर में आउट हो गए। वहीं क्रिस लिन भी सिर्फ 4 रन का योगदान दे सके।
हालांकि, इसके बाद जेम्स विंस और ब्रैंडन किंग ने रंग जमाया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 101 रन जोड़े। ब्रैंडन ने सिर्फ 27 गेंदों में 64 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। इसके अलावा जेम्स विंस ने 20 गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 26 रन बनाए। दिल्ली बुल्स की ओर से वकास मकसूद और रिचर्ड ग्लीसन ने 1-1 विकेट चटकाए।