अबू धाबी टी-10: टीम अबू धाबी शेड्यूल, वेन्यू, दिनांक, समय & पीडीएफ डाउनलोड

अबू धाबी टी-10 लीग का खिताब अब तक अपने नाम नहीं कर पाने वाली टीम अबू धाबी का शेड्यूल और शीर्ष खिलाड़ियों पर एक नजर

author-image
Justin Joseph
New Update
अबू धाबी टी-10: टीम अबू धाबी शेड्यूल, वेन्यू, दिनांक, समय & पीडीएफ डाउनलोड

अबू धाबी टी-10 लीग के आगामी सीजन में टीम अबू धाबी की नजरें अपना पहला खिताब जीतने पर होगी। 19 नवंबर से शुरू हो रही इस लीग में टीम अबू धाबी के पास मजबूत खिलाड़ियों की सूची है। इनमें लियम लिविंगस्टोन, क्रिस गेल, कोलिन मुनरो, पॉल स्टर्लिंग, फिडेल एडवर्ड्स आदि शामिल हैं।

Advertisment

पिछले सीजन टीम अबू धाबी के प्रदर्शन की बात की जाए तो उन्होंने 9 मुकाबले खेले थे, जिसमें से उन्हें पांच में जीत मिली जबकि शेष चार मुकाबले वे हार गए। ग्रुप बी में डेक्कन ग्लैडिएटर्स और कलंदर के खिलाफ हार झेलने के बाद टीम अबू धाबी ने पुणे डेविल्स को मात दी।

वहीं, सुपर लीग में नॉर्दन वॉरियर्स के खिलाफ भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बाद उन्होंने लगातार तीन जीत दर्ज की, जिसमें मराठा अरेबियंस, बांग्ला टाइगर्स और कलंदर्स के खिलाफ विजय शामिल है। हालांकि, एलिमिनेटर में अबू धाबी को नॉर्दन वॉरियर्स ने हरा दिया और टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इसके बावजूद उन्होंने कलंदर्स को शिकस्त देकर तीसरा स्थान कब्जा किया।

टीम अबू धाबी का 5वें सीजन में शेड्यूल:

तारीखमैच विवरणसमय
19 नवंबरटीम अबू धाबी vs बांग्ला टाइगर्स 8:00 PM
20 नवंबरनॉर्दन वॉरियर्स vs टीम अबू धाबी 6:00 PM
21 नवंबरटीम अबू धाबी vs डेक्कन ग्लैडिएटर्स 4:00 PM
22 नवंबरद चेन्नई ब्रेव्स vs टीम अबू धाबी 8:00 PM
24 नवंबरदिल्ली बुल्स  vs टीम अबू धाबी 6:00 PM
26 नवंबरबांग्ला टाइगर्स vs टीम अबू धाबी 6:00 PM
27 नवंबरटीम अबू धाबी vs नॉर्दन वॉरियर्स 4:00 PM
28 नवंबरटीम अबू धाबी vs द चेन्नई ब्रेव्स 4:00 PM
29 नवंबरडेक्कन ग्लैडिएटर्स vs टीम अबू धाबी 6:00 PM
2 दिसंबरटीम अबू धाबी vs दिल्ली बुल्स 8:00 PM
Advertisment

टीम अबू धाबी के शेड्यूल की पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करिए।

Abu Dhabi T10 League