AUS vs SL: विश्व कप के 14वें मैच में सोमवार (16 अक्टूबर) को पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की भिड़ंत हुई। लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में बारिश के कारण मैच बाधित हो गया था. तब तूफान के कारण मैच कुछ देर के लिए रुका रहा. इस वक्त स्टेडियम में बैठे दर्शक एक हादसे से बाल-बाल बच गए. स्टेडियम में लगे विज्ञापन बोर्ड अचानक गिर गए. उनका वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
अचानक आए तूफान के कारण स्टेडियम में लगे विज्ञापन बोर्ड नीचे गिर गए. स्टेडियम की छत पर लगे पैनल को गिरते देख दर्शक घबरा गए। विज्ञापन बोर्ड गिरते ही दर्शक दीर्घा में हड़कंप मच गया। फैंस अपनी सीट से उठकर भागने लगे. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत पहुंचकर सभी को समझाया और स्थिति को नियंत्रित किया। सभी को दूसरी तरफ बैठने को कहा गया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
देखें AUS vs SL के दौरान घटी घटना का वायरल वीडियो
Ekana stadium Lucknow
— Samyak Mordia (@SamyakMordia) October 16, 2023
Australia v. Sri Lanka pic.twitter.com/Z3ZasLsegx
Due to strong winds, hoardings are falling all over Lucknow's Ekana Stadium.
— Ali Taabish Nomani (@atnomani) October 16, 2023
Spectators running for safety.#CWC23 #AUSvSL #WorldCup2023 #Lucknow @BCCI @ICC pls remove these banners before the next match. pic.twitter.com/xxoqK775jK
AUS vs SL: वर्ल्ड कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को पहली जीत लखनऊ के एकाना स्टेडियम में मिली. इस मैच में मार्नस लाबुशेन और जोश इंग्लिश ने शानदार साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचाया। इस जीत से श्रीलंका को अंक तालिका में भारी नुकसान हुआ है और उसके लिए सेमीफाइनल का इंतजार मुश्किल हो गया है.
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लंकाई टीम 43.3 ओवर में 209 रन पर आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 210 रनों का लक्ष्य मिला. ऑस्ट्रेलिया ने उस चुनौती को 35.2 ओवर में 15 ओवर और पांच विकेट शेष रहते पार कर लिया। इससे उनके नेट रन रेट में भी थोड़ा सुधार हुआ है।