लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर देश में होने वाले 2024 लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल के आगामी सीजन का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। बता दें कि गंभीर पूर्वी दिल्ली से सांसद है और इस कारण से उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त रहेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह फ्रेंचाइजी को नहीं छोड़ रहे हैं, बल्कि चुनाव पर फोकस करने के लिए ब्रेक लेंगे।
बहरहाल, जस्टिन लैंडर के फ्रेचाइजी के मुख्य कोच बनाए जाने के बाद खबरें थीं कि गौतम गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने के लिए फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ रहे हैं। हालांकि, इस बीच एक सूत्र ने स्थिती साफ की कि गंभीर आईपीएल 2024 से क्यों बाहर रहेंगे।
सूत्र ने न्यूज18 से बातचीत में कहा, जी हां, गौतम गंभीर राजनीतिक दायित्वों के कारण अगले आईपीएल से ब्रेक लेंगे। वह फ्रेंचाइजी को छोड़ नहीं रहे हैं या दूसरी टीम में नहीं जा रहे हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए काफी व्यस्तता रहेगी, इसलिए वह अपना सारा ध्यान कार्य पर लगाना चाहते हैं।
गंभीर के नेतृत्व में लखनऊ ने दो बार प्लेऑफ में बनाई जगह
बता दें कि गौतम गंभीर आईपीएल 2022 संस्करण से लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े और उनके नेतृत्व में लखनऊ ने दो सीजन के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया। हालांकि, वह दोनों बार फाइनल में जगह नहीं बना सका। इस बीच फ्रेंचाइजी ने एक बदलाव किया है, उसने पूर्व हेड कोच एंडी फ्लावर को खुद से अलग करते हुए जस्टिन लैंगर को नया हेड कोच बनाया है। उन्होंने नए रणनीतिक सलाहकार के रूप में एमएसके प्रसाद को भी शामिल किया है।
दूसरी ओर उम्मीद जताई जा रही है कि चुनावों के कारण आईपीएल 2024 का पूरा सीजन भारत से बाहर खेला जा सकता है। आपको बता दें कि 2009 में यह दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया था, जबकि 2014 में पहला हाफ संयुक्त अरब अमीरात में खेला गया। हालांकि, 2019 में पूरे टूर्नामेंट को इस तरह से डिजाइन किया गया था कि चुनाव प्रक्रिया बाधित ना हो। अगले साल भी यही दोहराया जा सकता है, लेकिन अभी तक कुछ भी तय नहीं हुआ है।