/sky247-hindi/media/post_banners/rp3KFUI0LODHObObiuzW.jpg)
Ramiz Raja (Source: Twitter)
इमरान खान को हाल ही में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया। अब उनके सत्ता से बेदखल होने के बाद करीबी दोस्त माने जाने वाले रमीज राजा की कुर्सी को भी खतरा है। रिपोर्ट के मुताबिक रमीज राजा भी पीसीबी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
पीसीबी अध्यक्ष की भूमिका में लौट सकते हैं नजम सेठी
रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के अगले प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ हो सकते हैं और नजम सेठी के साथ उनके घनिष्ठ संबंध हैं। ऐसे में वह रमीज राजा की जगह पीसीबी अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका में लौट सकते हैं। सेठी ने फिर से पीसीबी की कमान संभालने में दिलचस्पी दिखाई है।
नजम सेठी 2017 में पीसीबी के अध्यक्ष बने थे। उन्होंने शहरयार खान की जगह ली थी, जिन्हें स्वास्थ्य कारणों से अपने कर्तव्यों को छोड़ना पड़ा था। हालांकि जब इमरान खान को प्रधानमंत्री चुना गया था, तब सेठी ने पीसीबी अध्यक्ष पद को छोड़ दिया था।
सेठी अब उन कार्यों को पूरा करना चाहते हैं, जो वे नहीं कर पाए थे। वह पाकिस्तान सुपर लीग को एक बड़ा ब्रांड बनाना चाहते हैं। ये भी कहा जा रहा कि बोर्ड में सेठी के आने के बाद कई मौजूदा अधिकारी भी पद से हट सकते हैं और उनकी जगह सेठी अपने करीबी सदस्यों को पीसीबी में लाएंगे।
रविवार को अविश्वास प्रस्ताव हार गए इमरान खान
बता दें कि इमरान खान रविवार तड़के पाकिस्तान के नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव हार गए और उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया। अब सोमवार को पाकिस्तान संसद में नए प्रधानमंत्री का ऐलान होगा। रविवार को पाकिस्तान संसद में 342 सदस्यीय सदन में अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 174 सदस्यों ने वोट किया। फिर भी इमरान खान के नेतृत्व में पीसीबी ने सिस्टम में काफी बदलाव देखे और उम्मीद है कि नई सरकार बनने के साथ सिस्टम में बदलाव किया जाएगा।
/sky247-hindi/media/agency_attachments/Gp7OhjtPJUgJXHsPQxgR.png)
/sky247-hindi/media/media_files/dxXjCQM1LTljwI6rkSTc.jpg)
Follow Us/sky247-hindi/media/media_files/6tJrsxihTNWWadxPdevC.jpg)