Advertisment

चोटिल होने के कारण चेन्नई के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा इंडियन टी-20 लीग 2022 से बाहर!

रिपोर्ट्स के मुताबिक चेन्नई के पूर्व कप्तान रवींद्र जडेजा चोटिल होने के कारण इंडियन टी-20 लीग 2022 से बाहर हो सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Ravindra Jadeja (Source: BCCI/IPL)

Ravindra Jadeja (Source: BCCI/IPL)

इंडियन टी-20 लीग के 15वें सीजन में चेन्नई की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले दीपक चाहर और एडम मिल्ने जैसे खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए। वहीं अब ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के चोटिल होने की खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वह चोटिल होने के कारण इंडियन टी-20 लीग 2022 से बाहर हो सकते हैं। इससे पहले जडेजा ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था और धोनी ने फिर से चेन्नई की कमान संभाली।

Advertisment

जडेजा को बैंगलोर के खिलाफ फील्डिंग करते समय शरीर के ऊपरी हिस्से में चोट लग गई थी। हालांकि उन्होंने फील्डिंग जारी रखा। बाद में फ्रेंचाइजी ने जडेजा की चोट का आकलन किया, लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हुआ। इसलिए रवींद्र जडेजा दिल्ली के खिलाफ नहीं खेले।

2022 संस्करण में जडेजा का नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन

इस सीजन जडेजा के प्रदर्शन की बात करें तो बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 10 मैचों में केवल 116 रन बनाए हैं और पांच विकेट लिए हैं। ओवरऑल इंडियन टी-20 लीग में प्रदर्शन की बात करें तो जडेजा ने 210 मैच खेले हैं और 26.62 की औसत व 127.65 के स्ट्राइक रेट से कुल 2502 रन बनाए हैं। उनके नाम दो अर्धशतक हैं। गेंद के साथ उन्होंने 7.61 की इकोनॉमी रेट से कुल 132 विकेट लिए हैं।

Advertisment

इस बीच चेन्नई अपने अगले मुकाबले में 12 मई को मुंबई से भिड़ेगी। इसके बाद उसे दो और मैच पहला गुजरात के खिलाफ और फिर आखिरी राजस्थान के खिलाफ खेलने हैं। ये दोनों मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम आयोजित होगा।

प्लेऑफ में चेन्नई के क्वालीफाई करने के गणितीय आंकड़ों की बात करें, तो अगर गत चैंपियन अपने बचे हुए सभी मैच जीत जाती है तो उसके 14 अंक हो जाएंगे। इसके बाद उनके भाग्य का फैसला अन्य टीमों के परिणाम पर निर्भर करेगा। चूंकि टूर्नामेंट अपने अंतिम पड़ाव की ओर बढ़ रहा है तो सभी फ्रेंचाइजी खुद को प्लेऑफ में पहुंचाने के लिए अपने बाकी मैच जीतना चाहेंगे।

Cricket News General News T20-2022 Ravindra Jadeja Chennai INDIAN PREMIER LEAGUE 2023