एशेज सीरीज का पहला टेस्ट 8 दिसंबर से गाबा में खेला जा रहा है, जिसमें मेजबान ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। एशेज सीरीज के पांच मैचों के आयोजन की बात करें तो अंतिम टेस्ट का आयोजन पहले पर्थ में होना था, लेकिन कोरोना संबंधी सख्त प्रतिबंधों के कारण अंतिम टेस्ट के वेन्यू को बदलने फैसला लिया गया। वहीं अब नये रिपोर्ट्स के अनुसार अंतिम टेस्ट का आयोजन होबार्ट में होगा।
अंतिम टेस्ट की मेजबानी कर सकता है होबार्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक एमसीजी और एससीजी भी एशेज 2021-22 के अंतिम टेस्ट की मेजबानी करने के लिए कतार में थे, लेकिन बॉक्सिंग डे गेम और चल रहे बिग बैश लीग के टिकटों की बिक्री में कमी के कारण मेलबर्न को यह अधिकार नहीं मिला। अंतिम टेस्ट में दर्शकों की कमी से बचने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया होबार्ट को चुन सकता है।
न्यूजकॉर्प की रिपोर्ट के अनुसार, होबार्ट के पिच क्यूरेटर पहले से ही अपने काम में लगे हुए हैं और अंतिम टेस्ट की मेजबानी के लिए मंजूरी मिलने के बाद पिच को अंतिम रूप देने में जुट जायेंगे। इसके अलावा आर्थिक रूप से लाभ को भी ध्यान में रखते हुए वेन्यू स्थल को अंतिम रूप देने के लिए कई उच्च अधिकारी और संबंधित लोग बैठक के लिए मिले।
इंग्लैंड अब भी ऑस्ट्रेलिया से 58 रन पीछे
वहीं खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की बात करें तो खेल का पहला दिन मेजबान ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा, जहां उन्होंने इंग्लैंड की पूरी टीम को 147 रनों पर समेट दिया। ऑस्ट्रेलिया के नये कप्तान पैट कमिंस ने पांच विकेट के साथ कहर बरपाया। वहीं दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने शानदार शतक लगाकर ऑस्ट्रेलिया को मजबूत बढ़त दिलाई। इसके अलावा डेविड वॉर्नर और मार्नस लाबुशेन ने भी शानदार अर्धशतक लगाया।
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 425 रनों पर समाप्त हुई। ट्रेविस हेड ने 152 रनों की पारी खेली। वहीं तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने जो रूट और डेविड मलान की शानदार अर्धशतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया है। जो रूट नाबाद 86 रन और डेविड मलान नाबाद 80 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं। फिलहाल इंग्लैंड अब भी ऑस्ट्रेलिया से 58 रन पीछे है।