Advertisment

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरेंगे भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, जिसके लिए वे सीधे बैंगलोर के एनसीए में जाएंगे।

author-image
Justin Joseph
New Update
India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)

India vs West Indies. (Photo Source: Twitter)

इंडियन टी-20 लीग 2022 के समापन के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम का चयन हो चुका है। चुने गए खिलाड़ियों को टी-20 सीरीज से पहले फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा, जिसके लिए वे सीधे बैंगलोर के राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में जाएंगे।

Advertisment

रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई ने टी-20 सीरीज के लिए चुने गए सभी खिलाड़ियों को एनसीए में 5 जून तक फिटनेस टेस्ट के लिए उपस्थित होने को कहा है। बोर्ड यह सुनिश्चित करना चाहता है कि प्रोटियाज के खिलाफ सीरीज से पहले सभी खिलाड़ी फिट हों।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकार ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया, दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए सभी खिलाड़ियों को एनसीए में एक फिटनेस कैंप के लिए उपस्थित होना होगा। यह जरूरी है क्योंकि उनमें से कई संघर्ष कर रहे हैं। हर्षल को अभी भी टांके लगे हैं और हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सब कुछ ठीक हो।

सीरीज के दौरान रहना चाहते हैं राहुल द्रविड़

Advertisment

फिटनेस कैंप में एनसीए के निदेशक, वीवीएस लक्ष्मण मौजूद रहेंगे और फिजियो नितिन पटेल के साथ देखरेख करेंगे। टेस्ट से गुजरने के बाद दल पहले टी-20 मैच के लिए दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। इससे पहले खबर थी कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज के दौरान वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच होंगे। हालांकि, अभी जानकारी है कि राहुल द्रविड़ सीरीज के लिए उपलब्ध होना चाहते हैं और घरेलू सीरीज के समाप्त होने के बाद इंग्लैंड जाएंगे।

बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, राहुल दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए उपलब्ध होना चाहते हैं। योजना थी कि वह टीम के साथ इंग्लैंड की यात्रा करेंगे और लक्ष्मण दक्षिण अफ्रीका सीरीज की कमान संभालेंगे। लेकिन इंग्लैंड जाने से पहले राहुल सारी चीजें देखना चाहते हैं। हमारे पास अभी भी कुछ दिन हैं और अगले कुछ दिनों में यात्रा का कार्यक्रम स्पष्ट होना चाहिए।

बता दें कि बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज और इंग्लैंड के खिलाफ पुनर्निधारित टेस्ट मैच के लिए दो अलग-अलग टीमों की घोषणा की है। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान होना बाकी है।

Cricket News India General News T20-2022 KL Rahul Hardik Pandya Rishabh Pant South Africa India vs South Africa 2022