भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंडियन टी-20 लीग 2023 के बाद अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं। वह पीठ की चोट के कारण पिछले कई महीनों से क्रिकेट से दूर हैं और वापसी के प्रयास में हैं, लेकिन पीठ की तकलीफ उन्हें बार-बार परेशान कर रही है।
रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह आगामी इंडियन टी-20 लीग और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी नहीं खेल पाएंगे, जिसमें भारत की जगह लगभग पक्की मानी जा रही है। अब खबर है कि बुमराह कम से कम छह महीने क्रिकेट एक्शन से दूर रहेंगे और उनके वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलने को लेकर संदेह है।
मेडिकल स्टाफ ने दी सर्जरी की सलाह
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड के मेडिकल स्टाफ ने आगामी मेगा टूर्नामेंट से पहले स्टार तेज गेंदबाज की रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए सर्जरी की सलाह दी है। जिसका सीधा मतलब है कि बुमराह विश्व कप से पहले होने वाले एशिया कप में भी नहीं खेल पाएंगे।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने इंडिया टुडे के हवाले से कहा, 'बुमराह इंडियन टी-20 लीग से बाहर हो गए हैं क्योंकि उन्हें वापस आने में छह महीने और लगेंगे। फिर भी, वह वापसी कर सकते हैं या नहीं भी कर सकते हैं। 50 ओवर का विश्व कप टारगेट है, लेकिन उसके लिए भी कोई गारंटी नहीं है।'
इससे पहले वह इंडियन टी-20 लीग में वापसी के लिए एनसीए से ग्रीन सिग्नल मिलने के प्रयास में थे। हालांकि, नई रिपोर्ट्स के अनुसार एनसीए मेडिकल स्टाफ का मानना है कि सर्जरी कराना उनके लिए ठीक होगा। इसलिए उम्मीद जताई जा रही है कि आगामी दिनों में भारतीय क्रिकेट बोर्ड जसप्रीत बुमराह को लेकर कोई बयान जारी कर सकता है।