कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम अपने अभियान की शुरुआत 29 जुलाई को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी। लेकिन टूर्नामेंट के आगाज से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। बताया जा रहा है कि टीम का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक टीम के यूके रवाना होने से पहले ही सदस्य संक्रमित हो गया था।
इस बात की अभी जानकारी नहीं है कि कोविड-19 संक्रमित सदस्य खिलाड़ी है या सहायक स्टाफ। स्पोर्ट्स टाइगर की एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे टीम पर काफी प्रभाव पड़ सकता है। फिलहाल वे आइसोलेशन में हैं और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या टीम में कोरोना के और मामले आते हैं। अगर टीम इंडिया का खिलाड़ी कोविड-19 पॉजिटिव पाया जाता है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला मैच स्थगित किया जा सकता है।
इस बीच 1998 के बाद यह दूसरा मौका है जब कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया है। 24 साल पहले जब क्रिकेट कॉमनवेल्थ गेम्स में खेला गया तो फाइनल में दक्षिण अफ्रीका मेन्स टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। खास बात यह रही कि मैच वनडे प्रारूप में खेले गए थे। इस बार महिला टीमें टी-20 प्रारूप में टूर्नामेंट में खेल रही हैं।
सभी टीमों का दो ग्रुप में बांटा गया है
भारत और ऑस्ट्रेलिया के अलावा पाकिस्तान, बारबाडोस, न्यूजीलैंड, श्रीलंका और मेजबान इंग्लैंड की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। इन सभी टीमों को चार-चार के दो ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और बारबाडोस की टीमें हैं, जबकि ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीमें हैं।
दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सेमीफाइनल मैच 6 अगस्त से शुरू होंगे। इन मैचों के विजेता अगले दिन गोल्ड/सिल्वर मेडल मैच के लिए भिड़ेंगी। वहीं सेमीफाइनल में हारने वाली टीम कांस्य पदक के लिए खेलेगी। ये सभी मैच एजबेस्टन में खेले जाएंगे, जहां इंग्लैंड मेन्स टीम ने इस महीने की शुरुआत में एक टेस्ट और एक टी-20 मैच के लिए भारत की मेजबानी की थी।