मिचेल मार्श हुए कोरोना से संक्रमित, दिल्ली-पंजाब मुकाबले को लेकर सस्पेंस

दिल्ली टीम को अगले मुकाबले से पहले करारा झटका लगा है। टीम के ऑलराउंडर मिचल मार्श कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और वह आइसोलेशन में हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)

Delhi Capitals. (Photo Source: IPL/BCCI)

इंडियन टी-20 लीग के मौजूदा संस्करण पर कोरोना का खतरा मंडराने लगा है। दिल्ली टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं और वह आइसोलेशन में हैं। इसके साथ ही उनके संपर्क में आने वाले अन्य चार सदस्य भी आइसोलेशन में हैं।

Advertisment

इससे खिलाड़ी अपने कमरों में अलग-थलग पड़ गए और टीम में भी थोड़ी घबराहट पैदा हो गई। वहीं मिचेल मार्श के अलावा टीम के एक डॉक्टर, एक सोशल मीडिया स्टाफ और तीन होटल स्टाफ भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। ये सभी अलग से क्वारंटीन किए गए हैं। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि टीम के अन्य दूसरे खिलाड़ियों का रिजल्ट निगेटिव आया है।

शेड्यूल को लेकर सस्पेंस

सभी खिलाड़ियों और स्टाफ का मंगलवार को फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इसके बाद रिजल्ट आने के बाद ही दिल्ली और पंजाब के बीच होने वाले मैच पर फैसला लिया जाएगा, जो 20 अप्रैल को होने वाला है। इससे पहले दिल्ली टीम के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोरोना से संक्रमित मिले थे और तब से वह आइसोलेशन में है। दिल्ली को 20 और 22 अप्रैल को एक के बाद एक दो मैच खेलने हैं। लेकिन अभी तक यह अनिश्चित है कि बोर्ड शेड्यूल में बदलाव करेगा या नहीं।

Advertisment

इस प्रकार कोरोना के केस आना टूर्नामेंट के लिए अच्छा संकेत नहीं है। क्योंकि पिछले सीजन भी कोरोना के कारण इंडियन टी-20 लीग को बीच में ही स्थगित करना पड़ा था और बाद में इसे यूएई में आयोजित किया गया। टी-20 वर्ल्ड कप भी बाहर आयोजित किया गया। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के शुरुआत से पहले ही नोट कर लिया था कि दोनों टीमों में अगर 12 खिलाड़ी उपलब्ध होंगे तो टूर्नामेंट जारी रहेगा।

इसके अलावा BCCI द्वारा लागू किए गए नियमों के अनुसार, COVID-19 संकट के बीच अगर टीम प्लेइंग इलेवन उतारने में विफल रहती है तो टीमों के मैच को स्थगित कर दिया जाएगा। यदि यह संभव नहीं है, तो इस मुद्दे को लीग तकनीकी समिति के पास भेजा जाएगा और अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

T20-2022 INDIAN PREMIER LEAGUE 2023 General News Cricket News Mitchell Marsh Delhi