in

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लगायेंगे नई आईपीएल टीम के लिए बोली : रिपोर्ट्स

आईपीएल के आगामी संस्करण से दो नई टीमें जुड़ने से 10 टीमें हो जाएंगी।

Ranveer Singh and Deepika Padukone. (Photo Source: Instagram)
Ranveer Singh and Deepika Padukone. (Photo Source: Instagram)

आईपीएल के आगामी संस्करण से दो नई टीमें जुड़ जायेंगी और इस तरह टूर्नामेंट में 10 टीमें हो जाएंगी। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण आगामी सीजन के लिए आईपीएल की दो नई टीमों में से एक के लिए बोली लगाने के लिए तैयार हैं। वहीं दुबई में 25 अक्टूबर को होने वाली बोली प्रक्रिया से पहले मैनचेस्टर यूनाइटेड को डार्क हॉर्स माना जा रहा है।

बॉलीवुड का आईपीएल से पुराना संबंध

आईपीएल से बॉलीवुड का पुराना संबंध है। 2008 में आईपीएल के शुरुआत से ही प्रीति जिंटा और शाहरुख खान ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। प्रिति जिंटा पंजाब किंग्स के साथ जुड़ी हुई हैं। वहीं शाहरुख खान कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक है।

दीपिका पादुकोण वैसे भी खेलकूद वाली घराने से आती है। उनके पिता प्रकाश पादुकोण पूर्व ऑल इंग्लैंड बैंडमिंटन चैंपियन हैं। दूसरी ओर रणवीर सिंह बास्केट बॉल लीग एनबीए के ब्रांड एंबेसडर हैं। वह ईपीएल टीमों के साथ भी जुड़े रहे हैं। आईपीएल की दो नई टीमों के बोली में दुनिया भर की कंपनियां भाग ले रही हैं। इससे पहले बीसीसीआई ने टीमों की बोली लगाने वालों के लिए आईटीटी दस्तावेज खरीदने की तारीख 20 अक्टूबर तक समय बढ़ा दी थी।

अहमदाबाद और लखनऊ सबसे आगे

आउटलुक की रिपोर्ट के अनुसार एक सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई एक ऑफ-शोर कंपनी को अधिकार देने का इच्छुक नहीं है और भारतीय खरीदारों को पसंद करेगा, लेकिन इससे उलट भी चीजें हो सकती हैं। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार भारत में एक कॉर्पोरेट दिग्गज ने मैनचेस्टर यूनाइटेड का समर्थन किया है। नई टीमों की घोषणा भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले के बाद की जाएगी।

एक बोली लगाने वाले ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हालांकि यह एक बंद बोली होगी, लेकिन हम एक निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं। सत्यापन के चरण में यह चीजें गड़बड़ होने की संभावना है, लेकिन बीसीसीआई विशेष कंपनियों के पक्ष में अनुचित तरीके से ऐसी प्रक्रियाएं नहीं अपनायेगा।

इससे पहले यह भी रिपोर्ट आई कि अहमदाबाद और लखनऊ अगले सीजन के लिए आईपीएल की दो नई टीमें बनने की दौड़ में सबसे आगे हैं। इससे पहले बीसीसीआई ने इसके लिए छह शहरों रांची, लखनऊ, अहमदाबाद, गुवाहाटी, रांची और कटक को शॉर्टलिस्ट किया था।

Matthew Hayden. (Photo Source: TNPL)

मैथ्यू हेडन ने इन भारतीय बल्लेबाजों को बताया पाकिस्तान टीम के लिए खतरा

Mahmudullah ( Image Credit: Twitter)

महमूदुल्लाह ने आलोचकों पर साधा निशाना, कहा- खिलाड़ियों का अपमान करना गैरजरूरी