Advertisment

श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से केएल राहुल की होगी छुट्टी, हार्दिक को बनाया जाएगा कप्तान!

3 जनवरी से 15 जनवरी तक दौरे के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज खेली जाएगी।

author-image
Justin Joseph
New Update
KL Rahul-Hardik Pandya ( Image Credit: Twitter)

KL Rahul-Hardik Pandya ( Image Credit: Twitter)

बांग्लादेश दौरे के समापन के बाद भारतीय टीम अब घरेलू सीरीज के लिए श्रीलंकाई टीम की मेजबानी करने के लिए तैयार है। इस दौरे के दौरान भारत और श्रीलंका के बीच 3 जनवरी से 15 जनवरी तक तीन मैचों की टी-20 सीरीज और वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Advertisment

इस बीच खबर है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अंगूठ में लगी चोट से अभी पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। वहीं सूत्रों के मुताबिक केएल सीरीज के दौरान शादी करने वाले हैं। ऐसे में रोहित शर्मा और केएल राहुल की गैरमौजूदगी में श्रीलंका के खिलाफ ह्वाइट बॉल सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया जा सकता है।

रोहित शर्मा का इस साल प्रदर्शन

Advertisment

आपको बता दें कि रोहित शर्मा और केएल राहुल के लिए बल्ले से 2022 बहुत अच्छा नहीं रहा है। रोहित शर्मा ने 2022 में कई बार बल्ले से संघर्ष किया है। उन्होंने इस साल दो टेस्ट मैचों में 46 के सर्वश्रेष्ठ स्कोर के साथ 30 की औसत से 90 रन बनाए। वहीं 8 वनडे मैचों में 41.50 की औसत से 249 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं।

इसके अलावा रोहित शर्मा ने इस साल 29 टी-20 पारियों में 24.29 की औसत और 134.42 के स्ट्राइक रेट से 656 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है।

केएल राहुल का इस साल प्रदर्शन

वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल ने इस साल चार टेस्ट खेले हैं, जिसमें उन्होंने 17.12 की औसत से एक अर्धशतक के साथ 137 रन बनाए। उनका टेस्ट में इस साल बेस्ट स्कोर 50 है। वहीं 10 वनडे मैचों में राहुल ने 27.88 की औसत से 251 रन बनाए, जिसमें दो अर्धशतक शामिल है। जबकि 16 टी-20 मैचों में उन्होंने 28.93 की औसत से 434 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल है।

Cricket News India General News T20-2022 Rohit Sharma KL Rahul Sri Lanka India vs Srilanka