श्रीलंका सीरीज से पहले टीम इंडिया को मिलेगा नया टेस्ट कप्तान, रोहित शर्मा के नाम पर लग सकती है मुहर

रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से पहले भारत के टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

Rohit Sharma ( Image Credit: Twitter)

विराट कोहली के भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद बीसीसीआई को नए कप्तान की तलाश है, लेकिन लगता है कि अब उसकी ये तलाश पूरी हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज से पहले भारत के टेस्ट कप्तान नियुक्त किए जा सकते हैं। श्रीलंका की टीम 24 फरवरी से शुरू होने वाले दो टेस्ट और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है।

रोहित शर्मा वनडे और टी-20 टीम के हैं कप्तान

Advertisment

बीसीसीआई और चयनकर्ताओं के पास अब टेस्ट कप्तान को अंतिम रूप देने की जिम्मेदारी है और चेतन शर्मा की अगुवाई वाली कमेटी रोहित शर्मा को इस भूमिका के लिए चुनने को तैयार है। इससे पहले रोहित शर्मा वनडे और टी-20 टीम की कमान संभाल रहे हैं। रोहित शर्मा ने हाल ही में क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और वह टेस्ट कप्तानी की भूमिका के लिए रेस में सबसे आगे हैं।

हालांकि, सलामी बल्लेबाज के टेस्ट टीम की कमान संभालने पर क्रिकेट जगत बंटा हुआ दिख रहा है। दरअसल, इस साल अप्रैल में रोहित शर्मा की उम्र 35 वर्ष हो जाएगी और उनके चोटिल होने की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। इसलिए कई विशेषज्ञ और क्रिकेट जानकारों का मानना है कि चयनकर्ताओं को टेस्ट कप्तानी जैसे महत्वपूर्ण भूमिका के लिए किसी और को देखना चाहिए।

रोहित शर्मा सभी फार्मेट में होंगे कप्तान

हालांकि, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बनने के लिए तैयार है। सूचना है कि सेलेक्शन कमेटी की बैठक की तिथि अभी तय नहीं हुई है। हालांकि जब बैठक होती है तो चयनकर्ताओं के रोहित शर्मा के नाम पर मुहर लगाने की संभावना सबसे अधिक है।

Advertisment

यह भी सूचना है कि श्रीलंका सीरीज के लिए शुरू में बनाए गये कार्यक्रम को बदल दिया गया है। इस दौरे की शुरुआत अब 24 फरवरी को लखनऊ में टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच से होगी। दूसरा टी-20 मैच 26 फरवरी और तीसरा टी-20 मैच 27 फरवरी को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) स्टेडियम में होगा।

General News India Cricket News Test cricket Rohit Sharma