विनोद कांबली को मिली नौकरी!, 1 लाख रुपये महीने की सैलेरी का आया ऑफर

रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई के बिजनेसमैन संदीप थोराट ने कथित तौर पर कांबली को एक लाख रुपये पर मंथ सैलेरी की नौकरी पेश की है।

author-image
Justin Joseph
New Update
Vinod Kambli. (Photo Source: Twitter)

Vinod Kambli. (Photo Source: Twitter)

विनोद कांबली उन क्रिकेटरों में से एक हैं, जिनका नाम समय के साथ भारतीय क्रिकेट में खोता चला गया। इंटरनेशनल क्रिकेट में जबरदस्त शुरूआत करने के बाद वह क्रिकेट से दूर चले गए। वह मैदान से बाहर भी विवादों के कारण काफी चर्चा में रहे हैं। इस दिनों वह आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं।

Advertisment

जहां इंडियन टी-20 लीग के शुरू होने से कई भारतीय युवा रातों रात करोड़पति बन जा रहे हैं। वहीं भारत के पूर्व क्रिकेटर विनोद कांबली पैसे-पैसे के लिए मोहताज हैं। उन्होंने अपने लिए नौकरी मांगी और उन्होंने कहा कि भारतीय बोर्ड द्वारा जो पेंशन दिया जा रहा है, उसमें उनके परिवार का गुजारा नहीं हो पा रहा है।

कांबली ने कहा था कि, 'मुझे असाइनमेंट चाहिए, जहां मैं युवाओं के साथ काम कर सकूं। मुझे पता है कि मुंबई ने अमोल मजुमदार को अपना मुख्य कोच बनाए रखा है, लेकिन अगर कहीं भी मेरी जरूरत है, तो मैं वहां हूं।'

कांबली ने आगे कहा कि, 'मैं मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से मदद मांग रहा था। मैं सीआईसी (क्रिकेट सुधार समिति) में आया, लेकिन यह एक मानद नौकरी थी। मैं कुछ मदद के लिए एमसीए गया था। मेरे पास देखभाल करने के लिए एक परिवार है। मैंने एमसीए से कई बार कहा कि अगर आपको मेरी जरूरत है तो मैं वहां हूं चाहे वह वानखेड़े स्टेडियम में हो या बीकेसी। मुंबई क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। मैं इस खेल के लिए अपने जीवन का ऋणी हूं।’

Advertisment

बिजनेसमैन ने की नौकरी की पेशकश

अब एक रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के एक बिजनेसमैन ने पूर्व क्रिकेटर को क्रिकेट से इतर नौकरी दी है। मुंबई के बिजनेसमैन संदीप थोराट ने कथित तौर पर कांबली को एक लाख रुपये पर मंथ सैलेरी की नौकरी पेश की है। पूर्व बल्लेबाज मुंबई स्थित सह्याद्री उद्योग समूह के वित्त विभाग में काम कर सकते हैं।

फिलहाल यह देखना बाकी है कि क्या पूर्व क्रिकेटर इस नौकरी को स्वीकार करते हैं? इससे पहले कांबली ने मिड-डे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि वह मुंबई क्रिकेट के साथ काम करना चाहते हैं। 50 वर्षीय कांबली क्रिकेट से जुड़े किसी भी असाइनमेंट पर काम करने के लिए तैयार थे।

Cricket News India General News