in

SA vs IND : अब विराट कोहली वनडे सीरीज से हो सकते हैं बाहर!

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट से भी बाहर हैं।

Virat Kohli (Image Credit: Twitter)
Virat Kohli (Image Credit: Twitter)

विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से पीठ में खिंचाव की समस्या की वजह से बाहर हो गये और उनकी जगह केएल राहुल ने टीम का नेतृत्व किया। वहीं अब खबर है कि विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भी नहीं खेल सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने परिवार के साथ समय बिताने के लिए बीसीसीआई से वनडे सीरीज छोड़ने की अनुमति मांगी थी। अगर उन्हें बीसीसीआई से इसकी इजाजत मिल जाती है तो वह दौरे से वापस लौट सकते हैं। इससे पहले वह दूसरे टेस्ट से भी बाहर हो गये। अगर विराट कोहली जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में खेलते, तो यह उनका 100वां टेस्ट मैच होता, लेकिन अब विराट कोहली को अपने 100वें टेस्ट मैच के लिए फरवरी तक का इंतजार करना होगा।

वहीं विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट में बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वह पहली पारी में 35 और दूसरी पारी में सिर्फ 18 रन बनाकर आउट हुए। हालांकि भारत ने सेंचुरियन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए दक्षिण  अफ्रीका को 113 रनों से हराया।

19 जनवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज

दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 जनवरी को पार्ल में शुरू होने वाली है। जबकि सीरीज का दूसरा मैच 21 जनवरी और अंतिम मैच 23 जनवरी को खेले जाएंगे। फिलहाल टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को हराने के बाद भारत ने 1-0 की बढ़त बना ली है।

वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

विराट कोहली वनडे के महान बल्लेबाजों में से एक हैं। वह वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने के मामले में छठें पायदान पर है। उन्होंने 60 के औसत से 12169 रन बनाये हैं। इसके अलावा कोहली वनडे क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं और उन्होंने 43 शतक लगाए हैं। कोहली ने अपना आखिरी वनडे 28 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्होंने 10 गेंदों में 7 रन बनाये थे।

प्रो कबड्डी लीग 2021: बंगाल वॉरियर्स की गाड़ी लौटी जीत की पटरी में, पटना पाइरेट्स को मिली तेलुगू के खिलाफ रोमांचक जीत

Saqlain Mushtaq ( Image Credit: Twitter)

सकलैन मुश्ताक ने पीसीबी के ऑफर को ठुकराया, नहीं बनेंगे पूर्णकालिक मुख्य कोच