Advertisment

एनसीए प्रमुख बनने के लिए तैयार हैं वीवीएस लक्ष्मण : रिपोर्ट्स

रिपोर्ट्स के अनुसार वीवीएस लक्ष्मण एनसीए प्रमुख बन सकते हैं, क्योंकि राहुल द्रविड़ ने उन्हें यह भूमिका निभाने के लिए मना लिया है।

author-image
Justin Joseph
New Update
VVS Laxman ( Image Credit: Twitter)

VVS Laxman ( Image Credit: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम में हाल ही में कई बदलाव हुए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को टीम का मुख्य कोच बनाया गया है। इससे पहले राहुल द्रविड़ राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख थे और अब उनकी भूमिका के लिए बीसीसीआई को नये एनसीए प्रमुख की तलाश है। इस बीच इस पद के लिए कई नाम सामने आये। वहीं अब रिपोर्ट्स के अनुसार वीवीएस लक्ष्मण का नाम इस भूमिका के लिए सबसे आगे चल रहा है।

Advertisment

वीवीएस लक्ष्मण पद के लिए सबसे आगे

पूर्व भारतीय बल्लेबाज राहुल द्रविड़ अब तक के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक रहे हैं। उनका कोचिंग करियर भी सफल रहा है। कर्नाटक के पूर्व बल्लेबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख भी रह चुके हैं। द्रविड़ 2019 में इस भूमिका के लिए पद पर काबिज हुए। हालांकि अब भारतीय क्रिकेट टीम के नये मुख्य कोच बनाये जाने के बाद एनसीए का पद खाली हो गया है। एनसीए प्रमुख की भूमिका निभाने के लिए कई नाम भी सामने आए हैं।

हाल के रिपोर्ट्स की बात करें तो वीवीएस लक्ष्मण इस भूमिका को निभाने के लिए सबसे आगे चल रहे हैं। द इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार पूर्व भारतीय बल्लेबाज जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं थे। हालांकि राहुल द्रविड़ ने उन्हें यह भूमिका निभाने के लिए मना लिया।

Advertisment

टाईम्स ऑफ इंडिया के अनुसार वीवीएल लक्ष्मण इस महीने के अंत में भारत 'ए' टीम के दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद कार्यभार संभाल सकते हैं। इस तरह वह सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर के रूप में अपनी भूमिका छोड़ने के लिए भी तैयार हैं। हैदराबाद के साथ वीवीएस लक्ष्मण का कार्यकाल भी शानदार रहा है।

लक्ष्मण हो गये सहमत

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि वीवीएस लक्ष्मण सैद्धांतिक रूप से सहमत हो गए हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह एनसीए में द्रविड़ की जगह एक और दिग्गज को चाहते थे। राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण दोनों महत्वपूर्ण साझेदारी निभाते हैं और बोर्ड भारतीय टीम व एनसीए के बीच तालमेल चाहता है। उनकी नियुक्ति की शर्तों के तौर-तरीकों पर अभी काम किया जा रहा है, लेकिन वह पहले से ही एनसीए पर अपने विचार साझा कर रहे हैं।

इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण टीवी कमेंटेटर भी हैं और फिलहाल स्टार स्पोर्ट्स के साथ इंटरनेशनल टी-20 कप में काम कर रहे हैं। लक्ष्मण को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल के विजन 2020 प्रोजेक्ट में बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में भी नियुक्त किया गया था। उनकी क्रिकेट की समझ और ज्ञान के लिए बार-बार उनकी सराहना की गई है।

Cricket News India General News