भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के दौरान ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी के दौरान अपनी तर्जनी उंगुली पर क्रीम लगाई थी। इसके बाद काफी बवाल मचा और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने जडेजा पर बॉल टेंपरिंग का आरोप भी लगाया था। वहीं अब इस मामले पर भारतीय ऑलराउंडर पर भारी जुर्माना लगाया गया है।
आपको बता दें कि रवींद्र जडेजा ने मैदानी अंपायरों से बिना अनुमति लिए ही अपनी उंगली पर एक क्रीम लगाई थी, जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था और जडेजा पर गेंद से छेड़छाड़ का आरोप भी लगा। वहीं इस मामले में उन पर बड़ी कार्रवाई हुई है। क्रिकेट निकाय ने जडेजा को आचार संहित लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है।
इसके अलावा खेल भावना के विपरीत आचरण करने के लिए उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया। जडेजा ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है और जुर्माने को स्वीकार किया है, इसलिए औपचारिक सुनवाई की कोई जररूत नहीं थी।
भारत को मिली बड़ी जीत
मुकाबले की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पहले ही दिन वह 177 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। भारतीय टीम में लंबे समय बाद वापसी करने वाले रवींद्र जडेजा कंगारू टीम के लिए घातक साबित हुए। इसके बाद भारत ने अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा के शतक और अक्षर पटेल व रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारी की मदद से 400 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टॉड मर्फी ने सात विकेट चटकाए, जबकि पैट कमिंस ने दो और नाथन लियोन ने 1 विकेट लिया। ऑस्ट्रेलिया जब दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए उतरी तो भारत ने उस पर 223 रनों की कुल बढ़त बनाई थी। हालांकि रविचंद्रन अश्विन के आगे ऑस्ट्रेलियाई टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई।
मेहमान टीम 91 रनों के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और इस तरह भारत ने नागपुर टेस्ट पारी और 132 रनों से जीत लिया। इस प्रकार भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-0 की बढ़त बना ली है।