एडम गिलक्रिस्ट ने विराट कोहली से इस तरह मिलाया हाथ की मानों तोड़ ही देंगे, देखें वीडियो

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टार बल्लेबाज ने इस मेगा इवेंट में अपने...

author-image
Manoj Kumar
New Update
विराट कोहली

virat kohli (image source: twitter )

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं। स्टार बल्लेबाज ने इस मेगा इवेंट में अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को की थी। उस मैच में कोहली ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। इसके बाद 27 अक्टूबर को नीदरलैड्स के खिलाफ उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 62 रन बनाए थे।

Advertisment

गौरतलब है कि, कोहली 3 साल से अपने खराब फॉर्म से गुजर रहे थे और हाल ही में खत्म हुए एशिया कप में कोहली के बल्ले से रन आना शुरू हुए थे। उसके बाद से कोहली फॉर्म में आए और इस वर्ल्ड कप में कोहली धमाल मचा रहे हैं। 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने जो शानदार पारी खेली थी उसकी बहुत सराहना हो रही है। पूरी दुनिया भर के क्रिकेट फैंस और क्रिकेट जगत के महान खिलाड़ी कोहली की तारीफ कर रहे हैं।

27 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भी पाकिस्तान के खिलाफ आइकॉनिक पारी खेलने के लिए उनकी प्रशंसा करते हुए, पूरी जोश से उनसे हाथ मिलाया था। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में नीदरलैंड्स के खिलाफ भारत के मैच से पहले, कोहली साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन के साथ बातचीत कर रहे थे, और जब गिलक्रिस्ट उनके पास गए, तो उन्होंने पूरी एनर्जी से उनके साथ हाथ मिलाया और फिर उन्हें थम्ब्स अप दिया।

उनके इस अंदाज को देखकर यह लग रहा था की मानों कोहली का हाथ टूट ही जाएगा, हालांकि यह उनका अपना अंदाज था।

यहाँ देखें वीडियो

Advertisment

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहा मुकाबला

20-20 वर्ल्ड कप 2022 में आज साउथ अफ्रीका और भारत आमने-सामने है। भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही है। रिपोर्ट लिखे जानें तक भारत ने 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाए हैं। केएल राहुल (9 रन ), कप्तान रोहित शर्मा(15 रन), विराट कोहली (12 रन), दीपक हुड्डा (0 रन), हार्दिक पांडया(2 रन) सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं।

वहीं टीम को झटके देने वाले गेंदबाज साउथ अफ्रीका के लुंगी एन्गिडी हैं। उन्होंने अपने 3 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे। अब देखना यह है की पारी के अंत में भारतीय टीम का स्कोर क्या होगा?

Cricket News Virat Kohli India General News T20 World Cup 2022 T20 World Cup