Advertisment

BBL 2021-22 : गेंदबाजों ने एडिलेड स्टाइकर्स को दिलाई जीत, मेलबर्न रेनेगेड्स 49 रनों से हारा

बिग बैश लीग के 6वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स के 149 रन के जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स की पूरी टीम 100 रन पर ढेर हो गई।

author-image
Justin Joseph
New Update
Rashid Khan. (Photo by Sarah Reed/Getty Images)

Rashid Khan. (Photo by Sarah Reed/Getty Images)

बिग बैश लीग के 6वें मैच में एडिलेड स्टाइकर्स ने गेंदबाजो के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर मेलबर्न रेनेगेड्स को 49 रनों से हरा दिया। वेस आगर, राशिद खान और डेनियल वॉर्ल की कसी हुई गेंदबाजी के आगे मेलबर्न रेनेगेड्स की पूरी टीम 100 रन पर ढेर हो गई और मैच 49 रन से हार गई। मेलबर्न की ओर से सैम हार्पर ने सबसे ज्यादा 33 रन बनाये। इससे पहले एडिलेड स्टाइकर्स की टीम 19 ओवर में 149 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। एडिलेड की टूर्नामेंट में यह पहली जीत है।

Advertisment

पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड स्टाइकर्स

बिग बैश लीग 2021-22 के 6वें मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मुकाबला खेला गया। मैच में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैथ्यू शॉर्ट और जेक वेदराल्ड ने एडिलेड को अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों ने तेजी से रन बटोरे, लेकिन तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर 34 रन के स्कोर पर जेक वेदराल्ड आउट (11) हो गये। उन्हें जहीर खान ने आउट किया।

इसके बाद शॉर्ट और हैरी निल्सन ने टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया, लेकिन इसी स्कोर पर जहीर खान ने मेलबर्न रेनेगेड्स को दूसरी सफलता दिलाई। शॉर्ट 17 गेंदों में 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। जोनाथन वेल्स और हैरी निल्सन ने इसके बाद मोर्चा संभाला। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 31 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। हालांकि निल्सन 14 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गये।

Advertisment

वेल्स ने जरूर कुछ अच्छे शॉट्स लगाये और उन्होंने 37 रन की पारी में 2 छक्के लगाये। जोनाथन वेल्स के आउट होने के बाद एडिलेड के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और टीम 19 ओवर में 149 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए केन रिचर्डसन ने सर्वाधिक चार विकेट लिए, रीस टॉप्लेय को तीन विकेट मिले।

मजबूत गेंदबाजी के आगे मध्यक्रम लड़खड़ाया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने तेज शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज सैम हार्पर और मैकेंज़ी हार्वे ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। मेलबर्न को पांचवे ओवर में पहला झटका, जब मैकेंज़ी हार्वे (19) रन आउट हो गये। इसके बाद सैम हार्पर और जेम्स सेमोर ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन टीम के स्कोर पर 20 रन ही जुड़े थे कि जेम्स सेमोर को राशिद खान ने हैरी निल्सन के हाथों कैच आउट करा दिया।

Advertisment

इसके बाद सैम हार्पर (33) और मोहम्मद नबी (12) के आउट होने के बाद मेलबर्न की पारी लड़खड़ा गई। स्ट्राइकर्स की कसी हुई गेंदबाजी के आगे मेलबर्न के मध्यक्रम के बल्लेबाज रनों के लिए तरसते दिखे। मेलबर्न की पूरी टीम 18.4 ओवर में 100 रन पर ऑलआउट हो गई। इस प्रकार वह यह मुकाबला 49 रन से हार गई। स्ट्राइकर्स के लिए वेस एगर ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए, जबिक राशिद खान और डेनियल को 2-2 विकेट मिले।

General News Cricket News Melbourne Renegades Big Bash League T20-2021 Adelaide Strikers