Advertisment

WBBL: फाइनल में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिक्सर्स को हराकर जीता पहली बार खिताब

फाइनल मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने दो बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स को 10 रन से हराकर पहली बार WBBL का खिताब जीता।

author-image
Justin Joseph
New Update
WBBL: फाइनल में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने सिक्सर्स को हराकर जीता पहली बार खिताब

महिला बिग बैश लीग 2022 का फाइनल मुकाबला दो बार की चैंपियन सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच खेला गया, जहां स्टाइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में सिक्सर्स की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। इस तरह 10 रन से मुकाबला जीतकर स्ट्राइकर्स ने पहली बार WBBL का खिताब अपने नाम किया।

Advertisment

स्ट्राइकर्स की अच्छी शुरुआत

इससे पहले स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाजों केटी मैक और लौरा वोल्वार्ड्ट ने 51 रन की साझेदारी करते हुए अच्छी शुरुआत दिलाई। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कप्तान ताहलिया मैकग्राथ ने आउट होने से पहले 21 गेंदों में 24 रनों की पारी खेली। वहीं डिआंड्रा डॉटिन ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके इस पारी की मदद से स्ट्राइकर्स 147 रनों का स्कोर बनाने में कामयाब हुई।

सिक्सर्स को लगे शुरुआती झटके

Advertisment

इसके बाद स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने जिम्मेदारी संभाली और सिक्सर्स को शुरुआती झटके दिए। स्टाइकर्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए सिक्सर्स ने 16 रन के स्कोर पर अपने चार विकेट गंवाए। एलिस पेरी (33) और निकोल बॉल्टन (32) ने संघर्ष करते हुए पांचवें विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी की।

लेकिन इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मैटलन ब्राउन ने 34 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकी। डार्सी ब्राउन ने एलिसा हीली को आउट कर अपनी टीम को शुरुआती सफलता दिलाई। इसके बाद सिक्सर्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए। गेंदबाजों के जबरदस्त प्रयास से स्ट्राइकर्स खिताब जीतने में सफल रही।

डिएंड्रा डॉटिन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने नाबाद 52 रन बनाने के साथ 2 विकेट भी हासिल किए और एडिलेड स्ट्राइकर्स के खिताब जीतने में मदद की।

Cricket News General News T20-2022 Big Bash League