इस साल जून में खेले जाने वाले अहम टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के नए किट स्पॉन्सर की घोषणा हो चुकी है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने इस बारे में जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके तहत अब भारतीय टीम की जर्सी पर किलर की जगह एडिडास का लोगो नजर आएगा।
हालांकि, टीम इंडिया का मुख्य स्पॉन्सर BYJU'S अभी भी भारतीय जर्सी पर नजर आएगा। बता दें कि भारतीय जर्सी के मौजूदा स्पॉन्सर किलर का अनुबंध इस महीने पूरा हो गया है। इससे पहले एमपीएल भारतीय किट का स्पॉन्सर था, लेकिन कुछ दिक्कतों के चलते एमपीएल ने समय से पहले अपना करार खत्म कर दिया था।
जय शाह ने शेयर की नए स्पॉन्सर की जानकारी
बोर्ड के सचिव जय शाह ने नए स्पॉन्सर एडिडास के बारे में जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए शेयर करते हुए लिखा, 'मुझे यह ऐलान करते हुए बहुत खुशी हो रही हैं कि टीम इंडिया के नए किट स्पॉन्सर के तौर पर एडिडास के साथ भारतीय बोर्ड का करार हुआ है। हम दुनिया की सबसे मशहूर स्पोर्टस वियर ब्रांड के साथ जुड़कर क्रिकेट को दुनियाभर में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।'
बता दें कि भारतीय टीम के साथ बतौर किट स्पॉन्सर जुड़ने वाली एडिडास दूसरी नामी कंपनी है। इससे पहले नाइकी भी 2020 तक भारतीय टीम के साथ बतौर किट स्पॉन्सर जुड़ चुकी है। खबरों के मुताबिक 7 जून से इंग्लैंड में खेले जाने वाली WTC फाइनल में भारतीय टीम ए़डिडास स्पॉन्सर वाली किट में नजर आएगी।
गौरतलब है कि एडिडास बहुत समय से भारतीय टीम के साथ जुड़ने की कोशिश कर रहा था। एडिडास ने सबसे पहले 2006 में भारतीय टीम के साथ बतौर स्पॉन्सर जुड़ने के लिए बोली लगाई थी, लेकिन कामयाब नहीं हो पाई थी। हालांकि अब करीब 17 साल बाद एडिडास भारतीय टीम की जर्सी पर नजर आने वाली है।
यहां देखिए एडिडास के स्पॉन्सर बनने पर फैंस का रिएक्शन
Bas ab team india pe focus karte hai bhai log! 1 week ki baat hai
— Abhay (@abhaysrivastavv) May 22, 2023
Bat ka grip bhi adidas ka hoga?
— schizophrenic rexy fan (@Nighthawk3793) May 22, 2023
Okay so Will Kohli and other brand sponsored players will also wear them?
— Riya Mandal (@riyadolphin14) May 22, 2023
Aree ye BYJU's ko hatao koi
— Priya 🌸❄ (@priya_jajoo) May 22, 2023
Why kit sponsor is changing regularly?
— Ritikesh Gupta (@RitikeshGupta6) May 22, 2023
Why are they doing contract for some times ?#Moneythings
Finally a proper sponsor
— Harsh (@186Harsh) May 22, 2023
Rohit brand ambassador of Adidas
— Tanish Singh (@TanishSingh0508) May 22, 2023
Such batao tum aur John ek hi ho🥴
— 🌵 it's A Girl 🌵 (@aajkiladkii) May 22, 2023
Neighbours can't relate
— Himanshu🇮🇳 (@proudindian7197) May 22, 2023
Adidas ke band hone ka time aa gaya 😂
— drishtikon (@drishtikon_ind) May 22, 2023