in

क्रिकेट के छोटे फार्मेट में गेंदबाज को साहसी और आत्मविश्वासी होना चाहिए : आदिल राशिद

राशिद अबू धाबी टी-10 2021 संस्करण में दिल्ली बुल्स के लिए खेल रहे हैं।

Adil Rashid (Twitter Photo)
Adil Rashid (Twitter Photo)

टी-10 क्रिकेट के आने और बल्लेबाजों द्वारा अजीबोगरीब शॉट्स लगाने से गेंदबाजों के सामने नई चुनौतियां आ रही हैं। इस बीच इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद का मानना है कि गेंदबाजों को इस चुनौती से निपटने के लिए साहसी और आत्मविश्वास से भरा होना चाहिए। फिलहाल राशिद अबू धाबी टी-10 के चल रहे संस्करण में दिल्ली बुल्स के लिए खेल रहे हैं।

खुद को मानसिक रूप से तैयार करें

आदिल राशिद ने कहा कि इन दिनों मैदान छोटे हो गये हैं, पिचे सपाट हो गई हैं और बल्ले बड़े हो गये हैं, जिससे मुश्किलें आती हैं। बल्लेबाज गेंदों पर हिट कर रहे हैं। लगातार दो मैचों में यदि आपके गेंदबाजी पर छक्के और चौके लगते हैं तो मुश्किल हो सकता है। यह आपके दिमाग से खेल सकता है।

उन्होंन कहा लेकिन एक स्पिन गेंदबाज के रूप में सबसे महत्वपूर्ण बात है कि आपको आत्मविश्वास बनाये रखना है। यह जानते हुए आप एक मैच विनर हैं, आप 3,4 या 5 गेंदों में महत्वपूर्ण विकेट लेकर खेल बदल सकते हैं। आपको नेट्स पर अच्छी तैयारी करने की जरूरत है। अपनी विविधताओं जैसे गुगली, स्लाइड आदि पर काम करते हुए खुद को मानसिक रूप से तैयार करें।

दिल्ली बुल्स के लिए खिताब जीतने का भरोसा

आदिल राशिद पिछले कुछ वर्षों में सीमित ओवरों के क्रिकेट में इंग्लैंड के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी बने हैं। इस लेग स्पिनर ने दुनियाभर की कई लीगों में हिस्सा लिया है और अपनी छाप छोड़ी है।

टी-20 अथवा टी-10 में एक गेंदबाज किस तरह चुनौतियों का सामना कर रहा है, इस पर उन्होंने कहा यह इस फार्मेट की प्रकृति है। इसमें न केवल स्पिन गेंदबाज, बल्कि तेज गेंदबाजों को भी मार पड़ती है। उन्होंने कहा कि आज बल्लेबाज विकेटकीपर के ऊपर से रैंप शॉट, रिवर्स हिट आदि खेल रहे हैं, जो गेंदबाजों के लिए एक चुनौती है।

राशिद ने कहा कि यह कहना मुश्किल है कि छोटे प्रारूप में अच्छी गेंदबाजी करने क्या कुंजी है? एक स्पिनर के रूप में आपके पास आत्मविश्वास है कि आप कैसे गेम प्लान करते हैं। राशिद को इस सीजन में दिल्ली बुल्स के खिताब जीतने का पूरा भरोसा है।

Eoin Morgan (@T10League Twitter handle)

ओलंपिक में टी-10 क्रिकेट को शामिल करने का इयोन मोर्गन ने किया समर्थन

Suryakumar Yadav (Image Credit: Twitter)

न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल हो सकते हैं सूर्यकुमार यादव