टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी मेन 2-1 से जीत हासिल कर वनडे सीरीज में जीत की तलाश में है। ऑस्ट्रेलिया और भारत ने फिलहाल 2 वनडे मैच खेल लिए हैं जिसमें दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। अब दोनों टीमें 22 तारीख को तीसरा वनडे मैच खेलने मेन व्यस्त है। टीम इंडिया जरूर चाहेगी कि वह यह निर्णायक मुकाबला जीतकर सीरीज पर कब्जा करे।
हालांकि, टीम इंडिया के सीनियर गेंदबाज मोहम्मद शमी तीसरे वनडे मैच से पहले काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, हाल ही में पटना रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 एक पर हादसा हो गया था। किसी ने अश्लील तस्वीरें वहां से टीवी पर 3 मिनट के लिए चला दी थी। इसी बात को लेकर पॉर्न इंडस्ट्री की एक्ट्रेस Kendra Lust ने ट्वीट किया था।
लेकिन मोहम्मद शमी का नाम तब आया जब एक फैन ने उस कमेंट के नीचे यह पूछा कि आप मोहम्मद शमी से कब मिलना चाहती हैं। इसपर KENDRA LUST ने कहा कि वह मोहम्मद शमी से जल्द मिलेंगी और वह उनसे मिलने का इंतजार कर रही हैं। आपको बता दें कि KENDRA LUST ने मोहम्मद शमी को इंडियन टी-20 लीग के दौरान शानदार प्रदर्शन करने पर उनकी तारीफ की थी। और वह बताती हैं कि वह उनकी बड़ी फैन हैं।
ऐसे में फैंस ने देखा की KENDRA LUST मोहम्मद शमी के प्यार में हैं तो उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने जमकर रिएक्शन दिए-
Soon i hope :) i am a fan
— Kendra Lust™ (@KendraLust) March 21, 2023
आइए देखें फैंस का रिएक्शन
Radhe bhaiya fas gaya baman ke ladki ke chakkar mein
— Aman 🍸 (@_whyaman_) March 22, 2023
Shami bhai dahi jamane ka time aa gaya hai
— Ranjeet (@life_hacker23) March 22, 2023
@MdShami11 badei naseeb daar ho sir😭😭🤣
— crickush 🤧|| (@KushMsdhonifan) March 21, 2023
Mam, meet him in the 1st week of June, he'll be in London that time,,
— Rishabh 🇮🇳 (@Rishindia13) March 22, 2023
Aree bahinchomd😭
— OTIS MISHRA 🚩👽 (@Lame_guy69) March 21, 2023
BDSM expert Md Shami be like. pic.twitter.com/uwVsf7rHRe
— Ashru (@humorash) March 22, 2023
— Jαყαɳƚ Sԋαɾɱα 🚩 (@JAYANTS86490628) March 21, 2023
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी की पारी थी बेहद ही शानदार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया था। जहां पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर समेटने के बाद भारत ने अपनी पहली पारी में 400 रन बनाए। कप्तान रोहित शर्मा ने सर्वाधिक 120 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा अक्षर पटेल ने 84 और रवींद्र जडेजा ने 70 रन बनाए।
भारतीय पारी के दौरान मोहम्मद शमी ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने मात्र 47 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 37 रनों की तेजतर्रार पारी खेली। शमी की इस पारी की मदद से भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 200 से अधिक रनों की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया बॉलिंग अटैक के सामने शमी की इस तरह की पारी को देखने के बाद भारतीय फैन्स ने उनकी जमकर तारीफ की। बता दें कि भारत ने पहला टेस्ट मैच शानदार तरीके से जीता था।