AFG vs SL: अफगानिस्तान का धमाकेदार प्रदर्शन जारी, श्रीलंका को 7 विकेट से शिकस्त देकर किया बड़ा उल्टफेर

author-image
Joseph T J
New Update
AFG vs SL

AFG vs SL

SL vs AFG: जारी वनडे वर्ल्ड कप का 30वां मुकाबला पूणे में श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तानी कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। कप्तान के इस फैसले को गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 241 रनों पर रोक दिया।

Advertisment

वहीं जवाब में अफगानिस्तानी बल्लेबाजों ने जबरदस्त बल्लेबाजी की मिशाल पेश करते हुए महज 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल करके 7 विकेट से जीत दर्ज की।

अफगानिस्तान का धमाकेदार प्रदर्शन जारी 

अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी क्रिकेट वर्ल्ड कप का 30वां मैच आज 30 अक्टूबर, पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। बता दें कि इस मैच में अफगान टीम ने श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया है।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 49.3 ओवर में 241 रनों पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने 46 रनों की शानदार पारी खेली। साथ ही कुसल मेंडिस ने 39 और सदीरा समरविक्रमा ने 36 रनों को योगदान दिया।

Advertisment

वहीं अफगानिस्तान की ओर से गेंदबाज फजलहक फारूकी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 ओवर में 34 रन देकर 4 विकेट लिए। इसके अलावा मुजीब उर रहमान को 2, अजमतुल्लाह ओमरजई व राशिद खान को 1-1 विकेट चटकाए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान श्रीलंका से मिले 242 रनों का पीछा करते हुए इसे महज 45.2 ओवर में 3 विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया। बता दें कि अफगानिस्तान के शानदार फॉर्म में मौजूद गुरबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

इनके जल्दी आउट होने के बाद इब्राहिम जादरान ने 39 तो रहमत शाह ने 62 रनों की पारी खेलकर अफगानिस्तान की जीत में अहम योगदान दिया। वहीं कप्तान हशमतुल्लाह शाहीदी और अजमतुल्लाह उमरजई क्रमश: 58 और  73 रनों की नाबाद पारी खेलकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। 

Advertisment

अफगानिस्तान की जीत पर फैंस के रिएक्शन 

AFG vs SL