एशिया कप 2022 में रविवार 28 अगस्त को भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की। भारत की इस जीत पर देश भर में जश्न का माहौल रहा, लेकिन अफगानिस्तान का एक प्रशंसक काफी सुर्खियों में रहा। जैसे ही हार्दिक ने विजयी छक्का लगाया अफगानी प्रशंसक खुशी के मारे टीवी स्क्रीन को ही चूमना शुरू कर दिया।
एक ट्विटर यूजर ने चिर प्रतिद्वंदी के खिलाफ भारत की जीत के बाद इस वीडियो को शेयर किया और भारतीय टीम और चाहने वालों को बधाई दी। इस वीडियो में अफगानी प्रशंसक जश्न में इस तरह डूबा कि वह टीवी स्क्रीन को ही चूमने लगा, जिसके बाद देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया।
यहां देखिए अफगानी फैन का वीडियो
Congratulations to all our brothers. Indians And Afghans🇦🇫🇮🇳. We the people Afghanistan celebrating this victory with or friend country indian people. #India #ViratKohli𓃵 #pandya #INDvsPAK pic.twitter.com/FFI5VvKE0d
— A H (@YousafzaiAnayat) August 28, 2022
पाकिस्तान के खिलाफ कांटे की मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने गेंद और बल्ले दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन अहम विकेट चटकाए। वहीं जब भारतीय टीम लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दबाव में थी, तो पांड्या ने फिनिश लाइन तक पहुंचाया। उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद पांड्या ने कहा कि गेंदबाजी करते समय उनकी योजनाएं बहुत ही सरल होती हैं। वह हमेशा वही काम करते हैं, लेकिन परिस्थितियों का आकलन महत्वपूर्ण होता है। हार्ड लेंथ उनकी ताकत है, लेकिन वह बल्लेबाजों को संदेह में रखने के लिए अन्य चीजें भी प्रयोग करते हैं।
अगर बात करें एशिया कप 2022 में भारत-पाकिस्तान के फिर से मुकाबले की तो संभावना है कि 4 सितंबर को दोनों टीमें एक बार फिर आमने-सामने होंगी। अगर दोनों टीमें ग्रुप ए में शीर्ष पर रहती है तो ये समीकरण बन सकता है कि दोनों के बीच फिर से मुकाबला हो। बहरहाल भारत-पाकिस्तान के बीच हुए पहले मुकाबले ने ही आयोजकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है। भारतीय टीम अब अपने अगले मुकाबले में हांगकांग के खिलाफ 31 अगस्त को खेलेगी।