एशिया कप 2022 में बुधवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला गया, जहां बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। 130 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान एक समय मैच पाकिस्तान के हाथ से जाता हुआ दिख रहा था, लेकिन आखिरी ओवर में नसीम शाह ने दो गेंदों पर दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को जीत दिलाई। अफगानिस्तान के इस हार के बाद उसके फाइनल में पहुंचने के सपना टूट गया।
अफगानी फैन्स में दिखा आक्रोश
इस बीच मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शुरू हुई लड़ाई फैन्स के बीच पहुंच गई। अफगानी फैन्स ने स्टेडियम में ही पाकिस्तानी फैन्स की जमकर पिटाई कर दी। स्टेडियम के अंदर लड़ाई के बाद स्टेडियम के बाहर भी फैन्स के बीच जमकर हाथापाई हुई। और इन सब की वजह आसिफ अली की शर्मनाक हरकत मानी जा रही है, जो उन्होंने मैदान में की।
#NamakHaram is always namak haram, shame on Afghan fans for such stupidity. Its just a game & its supposed to be played and taken in the right spirit. Jahil Afghans.#PakvsAfg #PAKvAFG #AsiaCup2022 #NaseemShah pic.twitter.com/Islo4Bl0qT
— Wali Khan (@WaliKhan_TK) September 7, 2022
This is just so disappointing to see. pic.twitter.com/qif9dNM3Qx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 7, 2022
दरअसल, लक्ष्य का पीछा करने के दौरान आसिफ अली बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए, लेकिन फरीद अहमद ने उन्हें आउट कर दिया। आउट होने के बाद आसिफ अपना आपा खो बैठे और फरीद से मैदान में ही भिड़ गए। आसिफ ने फरीद को बल्ले से मारने का प्रयास किया। उनके इस शर्मनाक हरकत की वजह से अफगानी फैन्स में काफी गुस्सा था, जो मैच के बाद फूट पड़ा।
पाकिस्तान-श्रीलंका फाइनल में
सुपर-4 के अपने दूसरे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 6 विकेट पर 129 रन का स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी में बड़ा स्कोर नहीं बनाने के बावजूद गेंदबाजी में अफगानिस्तान ने दम दिखाया। एक समय ऐसा था कि उसने पाकिस्तान के हाथों से मुकाबला लगभग छीन लिया था।
लेकिन नसीम शाह ने आखिरी ओवर में जिस तरह की बल्लेबाजी की, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी। पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे और 1 विकेट शेष था। अफगानिस्तान के लिए अंतिम ओवर करने फजलहक फारुकी आए। नसीम शाह ने उनकी दो गेंदों पर लगातार दो छक्के लगाकर पाकिस्तान को एक विकेट से रोमांचक जीत दिला दी। इस जीत के साथ पाकिस्तान ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। अब 11 सितंबर को उसका सामना श्रीलंका से होगा।