श्रीलंका में इस समय लंका प्रमीयर लीग का चौथा सीजन खेला जा रहा है। जिसमें कोलंबो स्ट्राइक की ओर से खेल रहे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम गजब की फॉर्म ने नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों ही बाबर ने एक लीग मुकाबले में शतकीय पारी खेलकर टी-20 में मैचों में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए है। बाबर के अब टी-20 मुकाबलों में 10 शतक हो चुके हैं, वहीं उनसे आगे मौजूद कैरेबियन दिग्गज क्रिस गेल ने अपने करियर में कुल 22 टी-20 शतक टॉप पर मौजूद है। इस बीच पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को लेकर अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज और फिलहाल एलपीएल 2023 में जाफना किंग्स से खेल रहे रहमानुल्लाह गुरबाज ने हैरान करने वाला बयान देकर सुर्खियां बनाई है।
इस दौर में बाबर आजम सबसे बड़े लीजेंड हैं - रहमानुल्लाह गुरबाज
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मॉर्डन एरा के सबसे बेहतरीन क्रिकेटरों में से एक हैं। बाबर आजम को अपनी शानदार बल्लेबाजी के चलते दुनियाभर में पसंद किया जाता है। इस बीच एलपीएल के एक मैच के बाद अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने बाबर की जमकर तारीफ करते हुए खुद को बाबर का बहुत बड़ा फैन बताया। साथ ही कहा कि बाबर से कई युवा क्रिकेटर प्रेरणा ले रहे हैं।
बता दें कि गुरबाज फिलहाल लंका प्रीमियर लीग 2023 में जाफना किंग्स के लिए खेल रहे हैं। इस गुरबाज ने कहा कि वह और उनका परिवार बाबर का बहुत बड़ा प्रशंसक है। साथ ही गुरबाज ने अपने छोटे भाई के लिए बाबर की साइन की हुई एक टीशर्ट उनसे मांगी है।
गुरबाज ने मैच के बाद कहा था कि “हां, मेरा भाई हमेशा मुझसे बाबर आजम के बारे में बात करता है और उसने मुझसे कहा कि कृपया मेरे लिए बाबर से एक टी-शर्ट ले लो और मैंने कहा ठीक है, इसलिए वह बाबर से प्यार करता है। मेरा भाई अच्छा क्रिकेट खेलता है, तो हाँ उसका पसंदीदा खिलाड़ी बाबर है। क्रिकेट पाकिस्तान ने गुरबाज के हवाले से कहा, बाबर युवा सितारों का पसंदीदा खिलाड़ी है, खासकर मेरा"
बता दें कि श्रीलंका में मौजूद बाबर आजम 2 सितंबर को भारत के खिलाफ खेले जाने वाले एशिया कप मुकाबले में खेलते नजर आने वाले हैं।
यहां देखिए
Rahmanullah Gurbaz calls Babar Azam a 'Legend'⚡ pic.twitter.com/rT2BCLrWgN
— King Babar Azam Army (@kingbabararmy) August 9, 2023