अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से 13 नवंबर 2022 तक होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम से उम्मीद थी कि वह एशिया कप 2022 वाली टीम के साथ भी वर्ल्ड कप में उतरेगी लेकिन ऐसा होता नहीं दिखा। चयनकर्ताओं ने एशिया कप में खेली गई टीम में कई बदलाव किए हैं।
दाएं हाथ के ऑफ-ब्रेक गेंदबाज दरवेश रसूली, इस साल की शुरुआत में टी-20 में डेब्यू किया था और केवल चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, उन्हें भी मुख्य टीम में शामिल किया गया है। इसके साथ ही बिना अनुभव वाले स्पिनर कैस अहमद को भी टीम में जगह दी गई है। अफगानिस्तान के लिए उन्होंने अब तक केवल दो टी-20 मैच खेले हैं।
20 वर्षीय सलीम सफी, जो अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू नहीं कर पाए हैं, वो भी इस टीम का हिस्सा हैं।
इन खिलड़ियों को नहीं मिला मौका
बात करें अफसर जजई, शराफुद्दीन अशरफ, गुलबदीन नायब और रहमत शाह की तो वह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ रहेंगे। वहीं करीम जनत, समीउल्लाह शिनवारी, नूर अहमद और हशमतुल्लाह शाहिदी, जो एशिया कप के लिए टीम का हिस्सा थे उन्हें वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।
अफगानिस्तान का आखिरी बड़ा टूर्नामेंट एशिया कप 2022 था। टीम ने शुरुआती मैचों में बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन उनका फॉर्म धीरे-धीरे सुस्त होता चला गया। उन्होंने अपने अभियान की यादगार शुरुआत की थी, लेकिन सुपर-4 में उनके सारे सपने टूट गए। ग्रुप चरण में दो सीधे गेम जीतने के बाद टीम सुपर फोर चरण के सारे मुकाबले हार गई थी।
लेकिन अफगानिस्तान की टीम ने अपने पूरे अभियान में कुछ यादगार प्रदर्शन किए। मोहम्मद नबी के नेतृत्व में टीम ने उन टीमों को पानी पीला दिया जिसने कभी इस बारे में सोचा तक नहीं होगा। वर्ल्ड कप में भी अफगानिस्तान की टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। बस उन्हें लगातार फॉर्म में रहना होगा वरना इस बड़े टूर्नामेंट से भी उन्हें हाथ धोना पड़ जाएगा।